
Rajasthan News : कटे हुए बिजली कनेक्शन को जोड़ने के लिए डिस्कॉम फिर 'स्कीम' लेकर आया है। ऐसे उपभोक्ताओं को ब्याज व पेनल्टी में सौ फीसदी छूट दी जा रही है। उपभोक्ता बकाया मूल राशि जमा कराकर कनेक्शन जुड़वा सकेंगे।
राजस्थान में यह स्कीम 31 दिसम्बर तक लागू रहेगी। जिन्होंने पिछले तीन साल में ऐसी किसी भी योजना का लाभ ले लिया है, वे इसके लिए योग्य नहीं होंगे। जिनके मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं, ऐसे उपभोक्ताओं को केस वापस लेने होंगे। इसके बाद ही उनके आवेदन पर विचार किया जाएगा। हालांकि, इससे वे उपभोक्ता चिंतन कर रहे हैं, जो समय पर ईमानदारी से बिल जमा कराते रहे हैं।
इसमें सभी तरह के श्रेणी के नियमित एवं कटे हुए कनेक्शन के उपभोक्ता शामिल हैं, जिनका बिजली बिल 31 दिसम्बर, 2023 तक बकाया है। उपभोक्ताओं को मूल बकाया एकमुश्त जमा कराने पर ही ब्याज व पेनल्टी सौ फीसदी छूट दी जा रही है।
Updated on:
13 Aug 2024 09:18 am
Published on:
13 Aug 2024 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
