
Jaipur News: राजस्थान में घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग के बदलते तौर तरीके खाद्य आपूर्ति विभाग के लिए चुनौती बने हुए हैं। लाख कोशिशों के बावजूद इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। विभाग अवैध रिफिलिंग के खिलाफ एक बार फिर से प्रदेशव्यापी अभियान शुरू करने जा रहा है। इस माह के पहले सप्ताह से अभियान शुरू करने की बात कही जा रही है।
खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने इसके संकेत दिए हैं। अभियान को लेकर जिला रसद अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक जिले में अलग-अलग टीम गठित करके कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अवैध रिफिलिंग के खिलाफ अभियान हर साल शुरू किया जाता है, लेकिन स्थानीय स्तर पर मिली भगत के चलते विभाग को ज्यादा कामयाबी नहीं मिलती। पिछले साल राजस्थान में अवैध रिफिलिंग के 115 मामलों पर कार्रवाई की गई थी।
दरअसल घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग मामलों पर लगाम इसलिए भी नहीं लग पा रही है, चूंकि ये काम अब बाजारों और दुकानों की बजाए घरों के अंदर हो रहा है। दो से पांच किलो तक के गैस सिलेंडर रिफिल किए जाते हैं। अभियान के दौरान टीमें बाजारों और दुकानों तक ही पहुंचकर इतिश्री कर लेती हैं, जबकि घरों की सूचना विभाग के पास नहीं होती है।
अभियान के दौरान अवैध रिफिलिंग की सटीक जानकारी मिल सके, इसके लिए विभाग इस बार गुप्तचर प्रणाली पर भी विचार कर रहा है, किन घरों में रिफिलिंग हो रही है, ऐसी सूचना देने वालों को पुरस्कार भी दिया जा सकता है।
घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग के चलते कई बार बड़े हादसे भी हो चुके हैं, जिनमें जान माल का नुकसान हुआ है। इसी के मद्देनजर विभाग हर साल अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ अभियान चलाता है। कार्रवाई के दौरान रिफिलिंग करते पाए जाने पर गैस सिलेंडर और अन्य उपकरण जत कर लिए जाते हैं।
घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग के खिलाफ अभियान जल्द ही शुरू कर रहे हैं। अवैध रिफिलिंग पर पूरी तरह से लगाम लग सके इसके लिए कुछ नए प्रयोग करेंगे।
Updated on:
02 Sept 2024 08:48 am
Published on:
02 Sept 2024 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
