
File Photo
Rajasthan News : सुकन्या समृद्धि खाता पर नया अपडेट। सुकन्या समृद्धि खाता योजना के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवधि को सुकन्या समृद्धि महोत्सव वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान सांगानेर, जगतपुरा, ट्रांसपोर्ट नगर, मुहाना मोड़ और मानसरोवर स्थित डाकघरों में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का विशेष अभियान शुरू किया गया।
कार्यक्रम के जयपुर नगर मण्डल के प्रवर अधीक्षक मोहन सिंह मीणा ने बताया कि योजना के तहत जयपुर शहर में अब तक 90 हजार से ज्यादा खाते खोले गए है। उन्होंने बताया कि हमने 10 वर्ष तक की प्रत्येक बालिका का सुकन्या खाता खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है। साथ ही, अभिभावकों को इस योजना में खाते खुलवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए हम विभिन्न स्थानों पर डाक मेले का भी आयोजन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें -
मोहन सिंह मीणा ने बताया कि साथ ही, अभिभावकों को इस योजना में खाते खुलवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसके तहत ग्राहक अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क कर भी खाता खुलवा सकते हैं।
मोहन सिंह मीणा ने बताया जयपुर शहर के सभी डाकघरों में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का विशेष अभियान 30 सितंबर तक रहेगा। पम्प्लेट, ऑडियो/वीडियो क्लिप, सोशल मीडिया, बैनर आदि के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें -
Published on:
05 Sept 2024 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
