Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में SOG का बड़ा एक्शन, इतने लोगों को किया गिरफ्तार

Rajasthan News: एसओजी की कार्रवाई, शिक्षक भर्ती में तीन लोगों की लगवा दी थी नौकरी

less than 1 minute read
Google source verification
3rd grade teacher recruitment

Rajasthan News: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम में ताइक्वांडो खेल का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में अजमेर के दो दलालों को गिरफ्तार किया है। एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि अजमेर निवासी रंगलाल रैगर व नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है।

अनुसंधान में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने वर्ष 2017 में राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के फर्जी खेल प्रमाण पत्र तैयार करवाए थे। आरोपियों ने मनोज गुर्जर, सियाराम एवं हेमलता गुर्जर से रुपए लेकर एसोसिएशन सचिव दिनेश जगरवाल से एसोसिएशन के रिकॉर्ड में काट-छांट कर फर्जी प्रमाण पत्र का सत्यापन करवाकर सरकारी नौकरी लगवाने में मदद की। आरोपियों की एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ मोबाइल पर चैट व काफी वार्ता होना सामने आया है।

गौरतलब है कि हाल ही में एसओजी ने राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव दिनेश जगरवाल को फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने और बाद में फर्जी प्रमाण पत्रों को सत्यापित करने के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी दिनेश जगरवाल मूलत: सूरतगढ़ निवासी है और लक्ष्मणगढ़ के नासनवा के सरकारी स्कूल में पीटीआइ था। एसओजी के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ के बाद फर्जीवाड़े में संलिप्त अन्य कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में मच्छर को मारने के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च कर देती है जनता, फिर भी जानलेवा बना, देखें ये रिपोर्ट