
Paper Leak Case जयपुर. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) पेपर लीक से संबंधित वांटेड सुरेश ढाका के खिलाफ भगौड़ा घोषित करने का मामला दर्ज करेगी। एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि आरोपी सुरेश ढाका के गांव गंगासरा (सांचौर) में उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई पूरी कर ली गई है।
उदयपुर न्यायालय में एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा ने विशेष लोक अभियोजक भंवर सिंह चौहान के जरिये एक और मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया है। इस संबंध में 18 जुलाई को सुनवाई है। उन्होंने बताया कि पेपर लीक मामले में फरार प्रदीप खींचड़, जोगेन्द्र उर्फ जोगा उर्फ बंटी, सुरेश बिश्नोई व नेतराम कलबी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है।
आरोपी सुरेश ढाका के खिलाफ भी सुखेर थाने में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। हाल ही में सुरेश ढाका ने एसओजी तक समर्पण करने का संदेश भिजवाया था और साथ में कुछ शर्ते रखी थीं। एसओजी ने उसकी शर्तों को ठुकरा दिया था और उसे तलाश कर गिरफ्तार करने की बात कही थी।
सीएचओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में अनुसंधान अधिकारी मनराज मीणा ने प्रागपुरा (पावटा) निवासी रमेश कुमार जाट उर्फ गजराज व मनोज कुमार जाट को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 15 जुलाई तक रिमांड पर सौंपा है। आरोपियों से गिरोह के अन्य सदस्यों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
Published on:
11 Jul 2024 07:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
