
Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में चुनावी सरगर्मी के बीच चर्चित पेपर लीक प्रकरण को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एक्शन मोड पर है। इसी कड़ी में ईडी ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के दोनों बेटों को नोटिस जारी कर दिल्ली बुलाया है। डोटासरा के बेटे अभिलाष डोटासरा को 7 नवम्बर और छोटे बेटे अविनाश को 8 नम्बर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है। इसके बाद ईडी दोनों को 9 नवंबर को एक साथ बिठाकर पूछताछ करेगी। सूत्रों के अनुसार डोटासरा के दोनों बेटों को लेकर ईडी को कुछ इनपुट मिला है और इसी आधार पर जांच की जा रही है।
बता दें कि पिछले महीने ही ईडी ने कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के कुल तीन ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। इनमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित सरकारी आवास और सीकर स्थित निजी आवास, वहीं हाल ही में कांग्रेस प्रत्याशी घोषित हुए निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के दौसा के महुआ में मंडावर रोड स्थित निवास शामिल थे। डोटासरा अपनी जनसभाओं और अन्य कार्यक्रमों में चुनाव से पहले ईडी की उन पर दबिश की आशंका जताते रहे हैं। वे कई बार कहते दिखाई दिए हैं कि ईडी कभी भी हमारे यहां दबिश दे सकती है।
इससे पहले 30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत दिल्ली में ईडी के दफ्तर पहुंचे थे। जहां उनसे पूछताछ की गई थी। ईडी की तरफ से वैभव को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) उल्लंघन के मामले में पूछताछ का नोटिस दिया गया था। बता दें कि राजस्थान टूरिज्म से जुड़े ट्राइटंस होटल एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड तथा वर्धा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड नाम के दो समूहों पर मनी लांड्रिंग के जरिए ज्ञात सोर्स से अधिक राशि जुटाने के आरोप लगे थे। वैभव गहलोत की कंपनी पर शैल कंपनियों के जरिए 100 करोड़ रुपये मॉरीशस भेजने के आरोप है। जून में राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने ईडी में इसकी शिकायत की थी।
Updated on:
02 Nov 2023 01:32 pm
Published on:
02 Nov 2023 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
