
Rajasthan Paper Leak : उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसओजी की एक टीम आरपीएससी में जाने से पहले पुख्ता सबूत जुटाने में लगी है। सूत्रों के मुताबिक, आरपीएससी ने उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में ऐसे अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में पास कर दिया, जिन्हें ढंग से पढ़ना-लिखना नहीं आता है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दो दिन पहले पेपर लीक मामले में बनी एसआइटी से मुलाकात कर खुली छूट दी थी कि पेपर लीक मामले में चाहे बड़ा अधिकारी हो या फिर बड़ा आदमी...जिसकी भी भूमिका मिले, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके बाद एसओजी टीम ठोस सबूत एकत्र करने में जुटी है। वहीं, आरपीए में प्रशिक्षण ले रहे अन्य प्रशिक्षु थानेदारों की भी तस्दीक की जा रही है। एसओजी से बचकर भागी वांटेड वर्षा बिश्नोई को पकड़ने के लिए शनिवार को पुलिस ने कई जगह दबिश दी।
जगदीश से नकल गिरोह के संबंध में चल रही पूछताछ
गिरफ्तार उप निरीक्षक जगदीश सिहाग से एसओजी की टीम नकल गिरोह के संबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपी ने अपनी दोनों बहनों की जगह उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में रिश्तेदार वर्षा बिश्नोई को डमी अभ्यर्थी बनाकर बैठाया था।
Published on:
17 Mar 2024 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
