21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस: अल्बर्ट हॉल के सामने 500 मीटर तक उड़ेगा गुलाल, नजर आएगा नियाग्रा फॉल

गुलाल आतिशबाजी: ऐतिहासिक शाम के लिए गुलाबीनगर के लोग तैयार, आज अल्बर्ट हॉल के सामने 500 मीटर तक उड़ेगा गुलाल, जयपुर में नजर आएगा नियाग्रा फॉल, आसमान में लहराते दिखेंगे रंगीन चक्र

2 min read
Google source verification
Rajasthan Patrika Foundation Day Celebration at Albert Hall Jaipur

जयपुर.

राजस्थान पत्रिका के 68वें स्थापना दिवस पर आज (5 मार्च, रविवार) अल्बर्ट हॉल पर गुलाल आतिशबाजी का अद्भुत नजारा दिखेगा। कार्यक्रम की तैयारी कर रहे शोरगरों के अनुसार इस तरह के नजारे बेहद कम ही दिखते हैं। होली से पहले शहरवासियों को यह शाम जीवन भर याद रहेगी। इस दिन गुलाल आतिशबाजी से आसमां सतरंगी हो जाएगा।

अल्बर्ट हॉल के सामने सड़क के दोनों ओर करीब 500 मीटर तक गुलाल अतिशबाजी होगी। इससे पहले चंग की थाप शहरवासियों को झूमने के लिए मजबूर कर देगी और उसके बाद देश के ख्यातनाम हास्य कवि कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अपनी व्यंग्यात्मक कविताओं से गुदगुदाएंगे।

शहरवासी कार्यक्रम के गवाह बनने के लिए तैयार हैं। अपराह्न 3 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। शाम करीब 6 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम में शहरवासी चंग की थाप और गुलाल आतिशबाजी की छटा देखेंगे।

ये भी पढ़ें : 5 मार्च को होगी गुलाल आतिशबाजी, 100 फीट ऊपर बनेगा इन्द्रधनुष, सतरंगी होगा आसमां

गुलाल आतिशबाजी का आगाज 21 तोपों की कलरफुल गर्जना के साथ होगा। इसके बाद आसमान में गुलाल से बनने वाला इन्द्रधनुष दर्शकों के लिए किसी आकर्षण से कम नहीं होगा। बीच-बीच में फूलों की बारिश भी होगी। रंगीन चक्र भी आसमान में लहराते दिखेंगे। शोरगर एक से बढ़कर एक नायाब आइटम पेश करेंगे। इसमें एक आकर्षण नियाग्रा फॉल भी है।

ख्यातनाम कवि लगाएंगे चार चांद

होली की रंगत को और रंगीन बनाने के लिए हास्य कवि सम्मेलन भी हो रहा है। इसमें हास्य कवि माहौल में चार चांद लगाएंगे। राजस्थान पत्रिका 95 एफएम तड़का के आरजे के एंकरों की मधुर आवाज भी लोगो को रिझाएगी। कवि और लेखक सत्यनारायण सत्तन, कवि-गीतकार आलोक श्रीवास्तव, कवि सुमित ओरछा और संदीप शर्मा अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देंगे।

यहां से लें पास: जयपुर में राजस्थान पत्रिका के वितरण केंद्रों पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पास प्राप्त किए जा सकते है।

वितरण केंद्र


केसरगढ़ः जे. के. लोन अस्पताल के सामने, जे.एल.एन. मार्ग

चौड़ा रास्ताः शॉप नं. 1617, फिल्म कॉलोनी

सोडाला: अशोकपुरी गली नम्बर 1, न्यू सांगानेर रोड

सुभाष चौकः प्लॉट नं. 261, शिव मन्दिर के आगे, भैंसों का मोहल्ला

झोटवाड़ाः प्लॉट नं. 3, न्यू कॉलोनी, पंचायत समिति के सामने वाली गली

गोपालपुरा: प्लॉट नं. 10, मानव आश्रम कॉलोनी, गोपालपुरा बायपास

विद्याधर नगरः खंडेलवाल टावर के पास, ढेहर के बाला जी

मानसरोवरः शिप्रा पथ थाने के पीछे, टैगोर लेन

सांगानेर: गौगिया पेट्रोल पम्प के पीछे शिव कालोनी

मालवीय नगरः यूयू 67. कैलगिरी रोड (कैलगिरी अस्पताल के पास)

शास्त्री नगरः कामधेनु शॉपिंग सेंटर, पीतल फैक्ट्री के पास

टैगोर नगरः बी-15, भूरा पटेल नगर, शालीमार बाग के पास,चित्रकूट

जगतपुराः राधा गोविन्द मन्दिर के सामने, घुणावतों की ढाणी, एसबीआई एटीएम के पास

ट्रांसपोर्ट नगरः गोलछा गार्डन के सामने, घाट की गुणी चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर

वाटिकाः लक्ष्मीपुरा, सहकारी समिति एंव बालाजी मन्दिर के पास

दादी का फाटकः प्लॉट नं. 42, आनंद विहार, बैनाड़ रोड

पांच्यावाला प्लॉट नं. 92, श्याम एनक्लेव, पूनम मार्केट के पीछे सिरसी रोड

मुहाना मोड़ः मुहाना मोड़, डिग्गी रोड

चौमूं: आरकिड मॉल, बेसमेंट की शॉप नम्बर 3, धवली मंडी