
medical
जयपुर। Rajasthan Patwari Bharti 2021 Exam:पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाली महिला अभ्यर्थियों को करवा चौथ के त्योहार के कारण राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राहत दी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 5 लाख से ज्यादा महिला अभ्यर्थियों को राहत देते हुए 23 अक्टूबर को ही उनकी परीक्षा करवाने का फैसला लिया है, जिनकी परीक्षा 24 अक्टूबर को होनी है। हालांकि अलवर और धौलपुर में पंचायत चुनाव के कारण 23 अक्टूबर की बजाय 24 अक्टूबर को ही परीक्षा होगी। वहां महिला अभ्यार्थियों को उनके घर के पास परीक्षा केंद्र अलॉट किए गए हैं जिससे वह बिना परेशानी आसानी से परीक्षा में शामिल हो सकें।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि 23 और 24 अक्टूबर को होने वाली पटवरी परीक्षा 2021 में लगभग 15 लाख 63 हजार से ज्यादा अभ्यार्थी रजिस्टर्ड हैं। इसमें महिला अभ्यर्थियों की संख्या 5 लाख से ज्यादा है। हर पारी में लगभग 4 लाख अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बनाए रखना और अनावश्यक भीड़भाड़ नहीं करना भी चुनौती है। 24 अक्टूबर को करवा चौथ होने के कारण यह फैसला लिया गया है कि 23 अक्टूबर को ही सभी महिला अभ्यार्थियों की परीक्षा आयोजित करवाई जाए जिससे वह 24 अक्टूबर को करवा चौथ मना सकें।
अलवर-धौलपुर में 24 अक्टूबर को नजदीकी केन्द्रों पर होगी परीक्षा
साथ ही 24 अक्टूबर को अलवर और धौलपुर केअभ्यार्थियों की परीक्षा होगी। पंचायत राज चुनाव के कारण इन दोनों जिलों में परीक्षा 23 की बजाय 24 अक्टूबर को रखी गई है। इन जिलों में महिला अभ्यार्थियों को नजदीकी सेंटर पर ही परीक्षा केन्द्र अलॉट किए गए हैं।
Published on:
18 Oct 2021 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
