9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan: राजस्थान में पुलिस ने दिखाया एक्शन तो 8 दिन में पकड़े गए 2524 बदमाश, 6026 ठिकानों पर दबिश

प्रदेशभर में एरिया डॉमिनेशन के तहत 428 हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार किए गए, जिनमें सबसे ज्यादा गिरफ्तारी जयपुर रेंज में हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
Area domination campaign

फाइल फोटो- पत्रिका

जयपुर रेंज पुलिस ने एरिया डॉमिनेशन अभियान के तहत आठ दिन में दो चरणों में बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए 2524 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कुल 6026 ठिकानों को चिह्नित कर दबिश दी। रेंज आइजी राहुल प्रकाश ने बताया कि पहले चरण में 4056 ठिकानों पर दबिश देकर 1972 बदमाशों को पकड़ा गया था। इस कार्रवाई में कई अपराधी बच निकले थे।

बदमाशों की फिर से सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने आठ दिन बाद दोबारा अभियान चलाते हुए 1970 ठिकानों पर दबिश दी और 552 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान विभिन्न सक्रिय गैंग के 9 सरगना भी पकड़े गए। जयपुर ग्रामीण, अलवर, दौसा, भिवाड़ी, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, सीकर और झुंझुनूं जिलों में यह अभियान सभी एसपी के नेतृत्व में चलाया गया।

यह वीडियो भी देखें

जयपुर रेंज में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी

प्रदेशभर में एरिया डॉमिनेशन के तहत 428 हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार किए गए, जिनमें सबसे ज्यादा गिरफ्तारी जयपुर रेंज में हुई। अन्य रेंज में उदयपुर से 554, अजमेर से 501, जोधपुर से 444, भरतपुर से 184, बीकानेर से 132, कोटा से 151 और जोधपुर कमिश्नरेट से 30 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।