
rajasthan police
जयपुर ।
राजस्थान की सबसे चर्चित और विवादों में रही राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा का सोमवार को परिणाम घोषित कर दिया गया है। पुलिस भर्ती परीक्षा का ये परिणाम राजस्थान पुलिस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को जारी किया है।
Rajasthan Police Constable Exam 2018 Result के जारी हुए इस परिणाम से 13,142 युवाओं का भविष्य निर्धारित होगा। राजस्थान पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम अचानक ही वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
राजस्थान पुलिस विभाग ने police.rajasthan.gov.in पर परिणाम को जारी किया है। अचानक भर्ती परीक्षा की घोषणा से फिलहाल वेबसाइट का सर्वर डाउन चल रहा है इसीलिए परीक्षार्थियों को परिणाम देखेनें में परेशानी उठानी पड़ सकती है। बता दें कि राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में करीब 15 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसका परिणाम पुलिस विभाग ने सोमवार को करीब 4 बजे ही पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर घोषित कर दिया।
Rajasthan Police Constable Result 2018 के उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि Rajasthan Police Constable 2018 परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को अब शारीरिक परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। शारीरिक परीक्षा में भाग लेने के लिए भी सफलता हासिल करने वाले परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जल्द ही पुलिस वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। शारीरिक परीक्षा में उम्मीदवारों को 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
Rajasthan Police Result 2018/Rajasthan Police Constable Result ऐसे कर पाएंगे चेक
- राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- Rajasthan Police Constable Result 2018 के लिंक पर क्लिक कर ओपन करें।
- यहां रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और अन्य जानकारी भरकर सबमिट करें।
- सबमिट करने के बाद परिणाम देख सकेंगे।
Updated on:
20 Aug 2018 05:10 pm
Published on:
20 Aug 2018 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
