3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती को लेकर फिर आई बड़ी खबर, लाखों अभ्यर्थियों को दोबारा करना होगा आवेदन

Rajasthan Police Constable Recruitment 2018: लाखों अभ्यर्थियों को दोबारा करना होगा आवेदन

2 min read
Google source verification
ajasthan police constable

जयपुर।
राजस्थान में बड़े पैमाने पर होने वाली Rajasthan Police Constable Recruitment 2018 को लेकर बड़ी खबर आई है। परीक्षा में भाग्य आज़माने वाले अभ्यर्थियों को झटका लगा है। दरअसल, उन्हें अब परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म दोबारा भरना होगा। परीक्षा आवेदन में किये गए कुछ बदलावों की वजह से अभ्यर्थियों से दोबारा आवेदन भरवाए जा रहे हैं।

अब तीन बदलावों के साथ होगी परीक्षा
परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन भरवाने के पीछे तीन मुख्य बदलाव बताये गए हैं। पहला ये कि कांस्टेबल भर्ती पहले 5 हज़ार 500 पदों पर हो रही थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 13 हज़ार 912 पद किया गया है। दूसरा ये कि इस भर्ती की परीक्षा पहले ऑनलाइन होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षा ऑफलाइन होगी। और तीसरा ये कि इस भर्ती में आवेदन करने वाले की उम्र सीमा पहले 23 साल रखी गई थी, लेकिन अब कार्मिक विभाग के संशोधन के बाद इसे 27 साल कर दिया गया है।

READ: फ़र्ज़ी नहीं था राजस्थान का ये सबसे चर्चित एनकाउंटर, पुलिस को मिली क्लीन चिट


लाखों आवेदकों के लिए परेशानी
तीन अहम् बदलाव के साथ हो रही कांस्टेबल भर्ती के लिए लाखों आवेदकों को फिर से आवेदन करना होगा। आवेदकों की संख्या 16 लाख बताई गई है ऐसे में दोबारा आवेदन करना इन सभी के लिए परेशानी का सबब बन जाएगा। अब उम्मीदवारों को Police Constable Recruitment Re-registration करना होगा।

हालांकि नई भर्ती में नए आवेदन करते समय संबंधित कॉलम में रजिस्ट्रेशन नंबर भरने पर अभ्यर्थी से परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन जिन उम्मीदवारों का आवेदन निरस्त हो चुका है उन्हें फिर से फीस देनी होगी।

READ: क्रिकेट सट्टा नेटवर्क पर पुलिसिया ढिलाई, कमिश्नर ने तीन SHO के खिलाफ लिया 'स्ट्रिक्ट एक्शन'

गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय ने पूर्व में जारी की गई 5500 पदों की भर्ती को निरस्त कर दिया है। इसकी जगह अब नए स्वीकृत हुए 8412 पदों को मिलाकर कुल 13912 पदों के लिए नई भर्ती निकाली गई है।

कार्मिक विभाग ने 17 मई को कांस्टेबल भर्ती के नियमों में संशोधन की अधिसूचना जारी कर पुलिस मुख्यालय को भेजा था। अधिसूचना जारी होने के बाद पीएचक्यू ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी। गौरतलब है कि 7 मार्च से पहली बार कांस्टेबल भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा में नकल के कई मामले सामने आने के बाद तीन दिन में ही तीस से ज्यादा गिरफ्तारियां हुईं जिसके चलते यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी।