
crime : उधार में सामान नहीं देने पर दुकानदार का कान चबाया
जयपुर
दस साल की एक मासूम बच्ची के साथ जबरदस्ती करने का मामला सामने आया है। जबकि बच्ची हमेशा की तरह अपने परिवार की सुरक्षा में थी लेकिन उसके बाद भी जरा सी देर के लिए वह बाहर क्या आई, बदमाश का शिकार हो गई। घटना मानसरोवर पुलिस ने दर्ज की है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि जयपुर के जौहरी बाजार का मूल निवासी परिवार कुछ समय से मानसरोवर में किराये के मकान में रह रहा है।
परिवार में दस साल की बच्ची है जो हमेशा माता-पिता के साथ रहती है। लगातार बढ़ रहे अपराधों के चलते बच्ची को बाहर अकेले तक नहीं भेजा जाता। लेकिन उसके बाद भी परिवार को जिसका डर था बच्ची का साथ वही हुआ। दस साल की मासूम दो दिन पहले घर के बाहर सिर्फ कचरा डालने के लिए आई थी। कचरा डालने के बाद जब वह घर में वापस जा रही थी तो वहां एक युवक आया और उसे बच्ची को जकड लिया।
उसके साथ अश्लील हरकतें की और उसका मुंह तक दबा दिया। जिस समय वह ये सब कर रहा था उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। उसने बच्ची के कपड़े तक फाड दिए और अपने साथ ले जाने की कोशिश की। लेकिन अचानक कुछ लोग वहां से गुजरे तो बदमाश बच्ची को वहीं छोड़कर भाग गया। बच्ची जब अपने माता-पिता के पास रोते हुए पहुंची और पूरी घटना बताई तो परिवार दंग रह गया।
तुरंत बाहर जाकर आसपास के क्षेत्र में आरोपी की पहचान करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। आखिर पुलिस को इसकी सूचना दी गइ और केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद बच्ची सदमे में है और मां के आंचल में दुबकी है।
Published on:
17 Aug 2021 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
