2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फरिश्ता बनकर आया पुलिस अधिकारीः अचानक अचेत हुए युवक को बचाने के लिए लगातार सीपीआर देते रहे डीएसपी, आखिर बच गई जान

Rajasthan Police : एक बार तो डीएसपी भी परेशान हो गए, लेकिन वे लगातार प्रयास करते रहे और आखिर सांसे लौट ही आई।

2 min read
Google source verification
cpr_photo_2023-09-27_08-11-10.jpg

Rajasthan Police: जन्म और मृत्यु ईश्वर के हाथों में है, फिर भी किसी को बचाने के लिए हम जो प्रयास करते हैं वह महत्वपूर्ण है। कुछ ऐसा ही प्रयास किया बांरा शहर के डीएसपी ने.....। सड़क पर अचानक अचेत हो गए एक युवक को बचाने के लिए डीएसपी तब तक उसे सीपीआर देते रहे जब तक उसके शरीर ने हरकत करना शुरू नहीं कर दिया। वे लगातार प्रयास करते रहे और आखिर ईश्वर ने युवक को उसकी सांसे लौटा दीं। अगर उसे अचेत होने पर ऐसे ही छोड़ दिया जाता तो उसकी मृत्यु निश्चित थी, लेकिन पुलिस अधिकारी के प्रयासों से जान बचा ली गई। पूरे शहर में ही नहीं अब पूरे प्रदेश में डीएसपी के सीपीआर का वीडियो वायरल हो रहा है। युवक का परिवार पुलिस अफसरों के आशीष देते नहीं थक रहा है।


दरअसल बांरा शहर में जलझूलनी एकादशी के मौके पर धर्मादा चौराहे के नजदीक मेले के दौरान एक युवक बेहोश होकर नीचे गिर गया। लोगों को लगा कि साइलेंट अटैक आया है और उसकी मौत हो चुकी है। तुरंत हल्ला मच गया। वहां पास ही ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारियों तक इसकी सूचना दी गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाने लगे। एंबुलेंस को आने में समय लगने के दौरान मौके पर मौजूद डीएसपी राजेन्द्र कुमार मीणा ने तुरंत युवक को सीपीआर देना शुरु कर दिया, लेकिन शुरुआती प्रयासों में कोई फायदा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: सरकारी योजना का फ्री मोबाइल लेने गया शख्स, मोबाइल भी नहीं मिला उपर से अस्सी हजार की बाइक चोरी हो गई

एक बार तो डीएसपी भी परेशान हो गए, लेकिन वे लगातार प्रयास करते रहे और आखिर सांसे लौट ही आई। युवक को उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उसकी हालत सही है। डॉक्टर्स का कहना है कि कुछ समय के लिए धड़कन बंद हो गई थी, लेकिन सीपीआर से जान बच गई और धड़कन लौट आई।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग