
मंत्री सुरेश रावत और अशोक गहलोत। फोटो: सोशल
Rajasthan Politics: जयपुर। राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान से सियासत गरमा गई है। बीजेपी नेताओं ने अब अशोक गहलोत पर पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि गहलोत खुद 5 साल सत्ता बचाने के लिए षडयंत्र करते रहे। ऐसे में उन्हें लगता है कि बीजेपी में भी ऐसा होता होगा।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के सर्किट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि मुख्यमंत्री को हटाने का भयंकर षड्यंत्र चल रहा है। सीएम भजनलाल शर्मा को हटाने के लिए उनकी ही पार्टी के कुछ नेता दिल्ली और जयपुर में साजिश रच रहे है। यह बयान सामने आने के बाद बीजेपी बुरी तरह भड़क गई और बीजेपी नेताओं पर गहलोत पर तीखा पलटवार किया।
जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस सरकार में पूर्व सीएम गहलोत व पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट एक दूसरे को हटाने का षड्यंत्र करते रहे और पूरे पांच साल तक नूरा-कुश्ती चलती रही। अब सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास की तरफ दौड़ रहा है। कांग्रेस पार्टी को यह हजम नहीं हो रहा और लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भाजपा सरकार को लेकर दिया गया बयान बेबुनियाद, तर्कहीन और भ्रामक है। गहलोत को शायद अपने ही कार्यकाल की यादें ताजा हो रही है, जब उनकी सरकार दो खेमों में बंट गई थी। मंत्री-विधायक पांच सितारा होटल में कैद रहे।
Published on:
26 Jun 2025 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
