30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: ट्रांसफर से जुड़े सवाल पर सदन में हुआ विवाद, मदन दिलावर ने MLA पर लगाया ब्लैकमेल का आरोप

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से जुड़े सवाल पर विवाद हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

विधानसभा में कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह बामणिया के पंचायतीराज कर्मचारियों के तबादलों से जुड़े सवाल पर विवाद हो गया। पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस विधायक के लिए कहा कि ये ब्लैकमेल करने के लिए सवाल लगाते हैं। दिलावर की इस बात पर एक बार तो सभी विधायक हैरान रह गए। फिर मंत्री की टिप्पणी से नाराज कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया। मामला बढ़ने लगा तो विधानसभाध्यक्ष ने व्यवस्था संभालते हुए प्रश्न पूछने के लिए दूसरे सदस्य का नाम पुकार लिया।

दरअसल, प्रश्नकाल में अपने प्रश्न पर मंत्री का लिखित जवाब मिलने पर बामणिया बोले जवाब आ गया है, मैं संतुष्ट हूं। इस पर राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा पूरक प्रश्न पूछना चाहते हैं? बामणिया बोले जी नहीं, कोई पूरक प्रश्न नहीं है। इस पर पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने तल्ख लहजे में कहा कि इनके संतुष्ट होने का कारण भी समझ लीजिए। ये किसी को ब्लैकमेल करने के लिए ऐसे सवाल करते हैं।

यह भी पढ़ें : रामगढ़ बांध बहाव क्षेत्र के अतिक्रमणों पर चलेगा बुलडोजर, जिम्मेदार अफसरों पर भी गिरेगी गाज

'सवाल लगने के बाद वह विधानसभा की प्रोपर्टी'- जोगाराम पटेल

इस बीच सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भी कहा कि अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए सवाल करते हो। शोर-शराबे के बीच संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि प्रश्न पूछना विधायक का अधिकार है और प्रश्न का जवाब देना मंत्री की जिम्मेदारी है। सवाल लगने के बाद वह विधानसभा की प्रोपर्टी हो जाता है। विधायक सरकार से संतुष्ट है, यह अच्छी बात है, लेकिन मंत्री जवाब देना चाहता है तो वह उसका अधिकार है।

यह भी पढ़ें : शंकर लाल हत्याकांड मामले को लेकर सदन में मचा हंगामा, मंत्री बोले- ‘कन्हैया लाल हत्याकांड से तुलना नहीं हो सकती’