scriptRajasthan Politics: चुनाव आ गए, इसलिए अब मैं सबके टारगेट पर हूं: राजे | Rajasthan Politics: Vasundhara Raje targeted CM Gehlot, Pilot, Beniwal | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics: चुनाव आ गए, इसलिए अब मैं सबके टारगेट पर हूं: राजे

Rajasthan Politics: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट, रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल सहित अन्य नेताओं पर जुबानी हमला किया।

जयपुरMay 12, 2023 / 11:27 am

Nupur Sharma

photo_2023-05-12_11-28-11.jpg
rajasthan politics जयपुर. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट, रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल सहित अन्य नेताओं पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आ गए हैं। इसलिए मैं अब सबके टारगेट पर हूं।
यह भी पढ़ें

प्रकृति मेहरबान, स्वच्छता का मान, योजनाएं सुहाती…फिर भी दिल है गुजराती

राजे ने गुरुवार को जोधपुर से लेकर जयपुर तक विभिन्न कार्यक्रम और रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2003 से लेकर अब तक अशोक गहलोत को कभी बहुमत नहीं मिला। इसलिए वे मुझे अपना सबसे बड़ा शत्रु और उनकी राह में कांटा मानते हैं। उनकी तारीफ में मेरे लिए सद्भावना नहीं, दुर्भावना है।
यह भी पढ़ें

अशोक गहलोत ने अच्छे अच्छों को पानी पिला दिया, सचिन पायलट की यात्रा के बीच धारीवाल का बयान

उन्होंने सोच समझ कर मुझे नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा बोला है। वरना वे तो 20 साल से मेरे खिलाफ अमर्यादित और आपत्तिजनक भाषा बोलते आ रहें हैं, उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में नारी पूजी जाती है, पर यहां जिधर देखो उधर ही महिला पर कीचड़ उछालने की प्रतिस्पर्धा चल रही हैं।
https://youtu.be/zir6UBY5jSo

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: चुनाव आ गए, इसलिए अब मैं सबके टारगेट पर हूं: राजे

ट्रेंडिंग वीडियो