
rajasthan politics जयपुर. भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट, रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल सहित अन्य नेताओं पर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आ गए हैं। इसलिए मैं अब सबके टारगेट पर हूं।
राजे ने गुरुवार को जोधपुर से लेकर जयपुर तक विभिन्न कार्यक्रम और रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2003 से लेकर अब तक अशोक गहलोत को कभी बहुमत नहीं मिला। इसलिए वे मुझे अपना सबसे बड़ा शत्रु और उनकी राह में कांटा मानते हैं। उनकी तारीफ में मेरे लिए सद्भावना नहीं, दुर्भावना है।
उन्होंने सोच समझ कर मुझे नुकसान पहुंचाने के लिए ऐसा बोला है। वरना वे तो 20 साल से मेरे खिलाफ अमर्यादित और आपत्तिजनक भाषा बोलते आ रहें हैं, उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में नारी पूजी जाती है, पर यहां जिधर देखो उधर ही महिला पर कीचड़ उछालने की प्रतिस्पर्धा चल रही हैं।
Published on:
12 May 2023 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
