11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Rain: राजस्थान में 6 दिन और बरसेंगे मेघ, आज इन 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इस बार प्रदेश में प्री मानसून बारिश देरी से शुरू हुई है और मानसून की दस्तक होने में भी अब कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में बारिश से हवा में बढ़ती नमी के कारण मानसूनी मेघ राह से भटकने की भी आशंका है।

heavy rain in rajasthan
Photo- Patrika

राजस्थान के कई शहरों में मानसून पूर्व बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के असर से बदले मौसम के मिजाज से लोगों को अब हीटवेव से बड़ी राहत मिली है। हालांकि हवा में सापेक्षित आर्द्रता 100 फीसदी तक दर्ज होने पर लोग उमस से बेचैन हैं। इस बार प्रदेश में प्री मानसून बारिश देरी से शुरू हुई है और मानसून की दस्तक होने में भी अब कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में बारिश से हवा में बढ़ती नमी के कारण मानसूनी मेघ राह से भटकने की भी आशंका है।

तो 25 जून से पहले मानसून की दस्तक पर संशय!

मौसम विज्ञानियों की मानें तो पिछले सप्ताह प्रदेश में हीटवेव के असर से भीषण गर्मी का दौर रहा। उसके बाद उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से मानसून पूर्व बारिश कई शहरों में हो रही है। बारिश से हवा में सापे​क्षित आर्द्रता कई शहरों में 100 फीसदी तक जा पहुंची है। ऐसे में प्रदेश में गर्म हवाएं नहीं चलने पर मानसून के उत्तरी इलाकों की ओर खिसकने में बड़ी बाधा बनने की आशंका है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 22 जून तक मानसून पूर्व बारिश का दौर प्रदेश में सक्रिय रहने का पूर्वानुमान जताया है। ऐसे में इस बार प्रदेश में 25 जून से पहले मानसून की एंट्री होने की संभावना फिलहाल कमजोर है।

आगामी 6 दिन बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगामी 22 जून तक प्रदेश में मानसून पूर्व बारिश का दौर सक्रिय रहने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं मंगलवार को प्रदेश के 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर तेज बारिश की आशंका जताई है। प्रदेश के 26 जिलों में मंगलवार को 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से अंधड़ चलने और मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

हवा में नमी से उमस ने किया बेचैन

बीते 24 घंटे में राजधानी जयपुर समेत अजमेर, कोटा, टोंक, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां और राजसमंद जिले बारिश से तरबतर हुए। इन जिलों में हवा में सापेक्षित आर्द्रता 80 से 100 फीसदी तक दर्ज होने पर उमस से लोग बेहाल रहे। मौसम विज्ञानियों के अनुसार विंड पैटर्न में हुए बदलाव से प्री मानसून बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है और आगामी 22 जून तक प्रदेश के कई शहरों में बारिश का दौर सक्रिय रहने का पूर्वानुमान है।

इन 13 जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट

जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली, राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

इन 15 जिलों में येलो अलर्ट
बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, अजमेर, नागौर जिले के लिए जारी

यह भी पढ़ें:Rajasthan: जंगल में बंद गाड़ी से टाइगर सफारी… जानें, आइओसीएल ने क्यों दी एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की जमीन