24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी : बीसलपुर बांध में आया जयपुर के लिए दो दिन का पानी

प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया। टोंक में हुई पहली जोरदार बारिश से बीसलपुर बांध में पानी की आवक हुई है।

2 min read
Google source verification
Bisalpur

जयपुर. टोंक। प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का दौर शुरू हो गया। टोंक में हुई पहली जोरदार बारिश से बीसलपुर बांध में पानी की आवक हुई है। इससे जयपुर के लिए खुशखबर मिली है। बारिश से बांध में आए पानी के बाद जयपुर के लिए दो दिन का पानी अतिरिक्त मिल गया है। ऐसे में अब बांध में जयपुर के लिए ढाई महीने तक पानी का इंतजाम है। यानी 31 अगस्त तक जयपुर के लिए बीसलपुर में पानी है। जयपुर को रोज तीन एमएम पानी बांध से दिया जा रहा है।

बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार बांध में बीते 24 घंटों के दौरान कुल छह एमएम पानी की आवक हुई है। बांध का शनिवार को गेज 305.34 आरएल मीटर रविवार सुबह बढ़कर 305.40 आरएल मीटर हो गया। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 38 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

अब तक कुल 112 एमएम बारिश हो चुकी है। बांध के जलभराव क्षेत्र भीलवाड़ा व चित्तौडग़ढ़़ जिलों में हो रही बारिश के चलते बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज 1.05 मीटर दर्ज किया गया है। बनास नदी का काफी लम्बा क्षेत्र अभी सूखा होने के कारण त्रिवेणी का पानी बांध के जलभराव तक पहुंचने में समय लगेगा।

आनासागर के दो गेट खोले, मौसम विभाग ने दी 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

झूम के आया मानसून, प्रतापगढ़ के नदी नाले उफान पर, पुल टूटे, कई गांवों के सम्पर्क टूटा

चम्बर का बढ़ा स्तर, झरेल पुलिया पर एक फीट की चादर
सवाईमाधोपुर में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश से चम्बल में पानी बढ़ने से झरेल की पुलिया पर करीब 1 फीट की चादर चलने लगी। इसके चलते वाहनों को आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। पुलिया पर पानी आ जाने से कोटा जिले के केथुदा, रामपुरा, खातौली, इटावा, सहित बारां जिले के मांगरोल आदि जगहों का सवाईमोधपुर से संपर्क कट गया है।