11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजसमंद: दो समुदाय विशेष में टकराव के बाद देर रात बिगड़ा माहौल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
rajsamand crime news

राजसमंद।

राजसमंद ज़िले के देवगढ़ में दो समुदाय विशेष के लोगों के बीच टकराव के बाद माहौल गरमा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को बलपूर्वक खदेड़ दिया।

बताया जा रहा है कि रास्ते को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक से ऐसा बिगड़ गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। दोनों पक्षों के कई लोग एकजुट हो गए जिससे माहौल बिगड़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। पूरा मामला गुरुवार देर रात को हुआ।

इससे पहले गुरुवार शाम को राजसमंद शहर के देवगढ़ क्षेत्र के पास ही राजनगर क्षेत्र में जलझूलनी एकादशी के मौके पर गुलाब छांटने को लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान समुदाय विशेष के लोगों की ओर से गुलाल हटाने की बात को लेकर विरोध जताने पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। इससे राजनगर क्षेत्र के व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया व्यापारियों ने धड़ाधड़ अपनी दुकानें बंद कर दी। देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया।

इस दौरान एक पक्ष के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। हालात को देखते हुए राजनगर थाने के अलावा अन्य जगहों से भी पुलिस जाप्ता बुलाना पड़ गया। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी तैनात हैं।

जानकारी के अनुसार राजनगर शहर में जलझूलनी के मौके पर शाम को जगह जगह के चारभुजा नाथ को रामरेवाड़ी झील पर स्नान कराने लेजाते समय समुदाय विशेष का मोहला राजकवाड़ी मे गुलाल उड़ाने वाले मालीवाड़ा के 2 युवकों को पुलिस ने गिरप्तार किया। दो युवकों के पुलिस की गिरफ्तारी का हिन्दू संगठन के सैंकड़ों लोग राजनगर थाने पहुंच गए और गिरफ्तारी का विरोध करने लगे।

आक्रोशित लोग राजनगर कांकरोली मुख्यमार्ग जाम करते हुए दोनों युवकों की रिहाई की मांग पर अड़ गए। लोगों का जमावड़ा देखते हुए अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंच गई।