
राजस्थान रोडवेज लग्जरी बस (पत्रिका फाइल फोटो)
जयपुर और दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। राजस्थान रोडवेज ने सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा को दोबारा से शुरू कर दिया है। परमिट की अनुमति मिलने के बाद बीते दिन मंगलवार को इसकी औपचारिक घोषणा की गई। बस से यात्रा करने वाले लोग अब आरामदायक सफर का लुत्फ उठा सकेंगे।
राजस्थान रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट की बुकिंग ऑनलाइन पोर्टल्स और राजस्थान रोडवेज के अधिकृत काउंटरों से की जा सकती है। यह सेवा यात्रियों को प्रीमियम अनुभव देने के उद्देश्य से फिर से शुरू की गई है। यह कदम पर्यटन और आम यात्रा दोनों के लिहाज़ से अहम माना जा रहा है।
Published on:
21 May 2025 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
