1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेस्ट फैकल्टी के भरोसे चल रहा राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट

अधिकांश शिक्षकों के पद रिक्त, आए दिन विद्यार्थी करते हैं धरना प्रदर्शन, विद्यार्थियों का कहना सरकार नहीं दे रही ध्यान

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Feb 05, 2020

Rajasthan School of Art is working on the guest faculty

गेस्ट फैकल्टी के भरोसे चल रहा राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट

जयपुर। एक ओर तो सरकार कला के क्षेत्र में बड़े—बड़े काम कर रही है, दूसरी ओर कला के कॉलेज के ही हाल खराब हैं। शिक्षा संकुल परिसर स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के हालात खराब हैं। स्कूल ऑफ आर्ट में चित्रकला, मूर्तिकला और व्यावहारिक कला तीन विषय हैं, लेकिन पढ़ाने वाले नहीं हैं। आए दिन विद्यार्थी इसी को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहते हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि अभी पिछले कुछ महीनों से कॉलेज शिक्षा विभाग ने शिक्षक लगाए हैं, लेकिन वे गेस्ट फैकल्टी में लगे हैं, वे भी इस ओर कोई ध्यान नहीं देते हैं। राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में 238 विद्यार्थी हैं, लेकिन शिक्षक पूरे नहीं होने से अब विद्यार्थियों का रुझान इस ओर कम होता जा रहा है। शिक्षक नहीं होने से विद्यार्थियों की वार्षिक कला प्रदर्शनी, टयूर आदि भी नहीं हो पा रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि प्रिंसिपल भी उनके विषय की नहीं हैं, जिसकी वजह से भी इसमें अधिक रुचि नहीं लेती हैं।

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट पीजी कॉलेज है यहां बैल्चर ऑफ विजुवल आर्ट और मास्टर ऑफ विजुवल आर्ट दो कोर्स चलते हैं। पीजी कोर्स दो साल का और यूजी कोर्स 4 साल का है। विद्यार्थियों का कहना है कि दोनों ही कोर्स वोकेशनल हैं, फिर भी यहां शिक्षकों के पद भरे नहीं हैं।

ये है स्थिति
जानकारी के अनुसार चित्रकला में 8 पद हैं, जिनमें से 5 खाली हैं, हालांकि 4 पदों पर अभी गेस्ट फैकल्टी में शिक्षक लगे हैं। इसी तरह मूर्तिकला में 3 पद हैं, तीनों ही रिक्त हैं इन पर भी गेस्ट फैकल्टी में शिक्षक लगाए हैं। व्यावहारिक कला का भी हाल कुछ ऐसा ही है इसमें 5 में से 3 पद खाली है। गेस्ट फैकल्टी में 4 शिक्षक लगे हैं।


इनका कहना है
सरकार और कॉलेज शिक्षा विभाग को पूरे शिक्षक लगाने चाहिए, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके।
मक्खन सिंह गुर्जर, छात्रसंघ अध्यक्ष, राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट

कॉलेज में स्थाई शिक्षक नहीं हैं, गेस्ट फैकल्टी में शिक्षक लगाए हैं, वे भी अभी लगे हैं। विभाग को स्थाई शिक्षक लगाने चाहिए।
हिम्मत गायरी, स्टूडेंट

यह बात सही है कि राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में गेस्ट फैकल्टी में शिक्षक लगे हैं, शिक्षकों की कमी है। उसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। पहले से स्थिति में सुधार हुआ है।
प्रदीप कुमार बोरड़, आयुक्त कॉलेज शिक्षा