18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan School : राजस्थान में आज से बदला स्कूलों का समय, जानें स्कूल का नया टाइम

Rajasthan School New Timings : राजस्थान में आज से स्कूलों का समय बदल गया है। जानें स्कूल अब किस टाइम पर खुलेंगे?

2 min read
Google source verification
school_1.jpg

Rajasthan School New Timings

Rajasthan School Time Change : राजस्थान में एक बार फिर स्कूलों का समय बदल गया है। आज सोमवार से राजस्थान के सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे। अभी तक सूबे में स्कूल सुबह 7.30 बजे से संचालित हो रहे थे। यह स्कूल सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेंगे। शीत काल में स्कूल संचालन का समय सर्दी को देखते हुए बदल जाता है। वैसे तो शिक्षा विभाग हर बार 1 अक्टूबर से स्कूल के समय में बदलाव करता है पर इस बार 16 अक्टूबर से स्कूल समय मे बदलाव करने का जिक्र अपनी संशोधित प्रेस रिलीज में किया था। एकल पारी स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक रहेगा।

दो पारी स्कूल सुबह 7.30 से होंगे शुरू

प्रदेश में आज से सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव हो गया है। शिक्षा विभाग की ओर से पहले एक अक्टूबर से यह आदेश लागू होने थे। लेकिन फिर शिक्षा विभाग की ओर से इसमें संशोधन किया गया । 15 अक्टूबर से इस आदेश को लागू होना था। लेकिन 15 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से आज सोमवार से स्कूल खुले है।राजस्थान में अब 16 अक्टूबर से एक पारी के स्कूल में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अध्यापन कार्य होगा। दूसरी तरफ दो पारी के विद्यालयों में पहली पारी सुबह 7.30 से शाम 12.30 बजे और दूसरी पारी दोपहर 12.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगी। इस सबंध में शिक्षा विभाग जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करेगा।

यह भी पढ़ें - Good News : जयपुर में खुलेगा सैनिक स्कूल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी स्वीकृति

राजस्थान शिक्षा विभाग कैलेंडर के अनुसार बदला स्कूलों का समय

राजस्थान शिक्षा विभाग कैलेंडर के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवधि 1 अप्रैल से 30 सितंबर और शीतकालीन अवधि 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक होती है। पर इस वर्ष 1 अक्टूबर से स्कूलों का समय नहीं बदला गया। उसकी जगह राजस्थान के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में समय 16 अक्टूबर से समय बदला गया है। अब शीतकालीन समय 16 अक्टूबर से 31 मार्च तक एक पारी विद्यालय सुबह 10 से 4 बजे तक, जबकि दो पारी विद्यालय सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक संचालित होंगे।

यह भी पढ़ें - Good News : राजस्थान के 6 जिलों के 8 स्कूलों में शुरू होंगे नए विषय, 11 नए स्कूल टीचर होंगे भर्ती, सीएम गहलोत ने दी मंजूरी


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग