
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी में नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर कशमकश जारी है। चुनावी साल में प्रदेशाध्यक्ष बदलने के निर्णय को कार्यकर्ता व नेता चौंकाने वाला निर्णय मान रहे हैं, लेकिन यह निर्णय नया नहीं है। चुनावी साल में प्रदेशाध्यक्ष को बदलने की भाजपा में अघोषित परंपरा सी बन गई है।
पिछले चार चुनावों से लगातार पार्टी में चुनावी साल में प्रदेशाध्यक्ष बदला जा रहा है। इसकी शुरुआत नवम्बर 1998 के विधानसभा चुनावों से हुई थी। इन चुनावों से ठीक 11 महीने पहले भाजपा ने प्रदेशाध्यक्ष को बदल दिया था। दिसम्बर, 1997 में रघुवीर सिंह कौशल को अध्यक्ष बनाया गया था। इसी तरह साल 2003 के चुनाव से एक साल पहले नवम्बर, 2002 में वसुंधरा राजे को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था।
इसके बाद साल 2008 में चुनाव हुए तो जनवरी में ओम माथुर को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया। 2013 में भी चुनावी वर्ष में बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष बदल दिया गया था। पार्टी ने अरुण चतुर्वेदी को 2 फरवरी, 2013 को हटाकर वसुंधरा राजे को अध्यक्ष बनाया था।
दो बार मिली जीत, दो बार हार
चुनावी साल में प्रदेशाध्यक्ष बदलने का पार्टी का मिलाजुला सा फायदा मिला है। इसमें दो बार भाजपा को जीत मिली है तो दो बार पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। भाजपा ने 2003 और 2008 में जीत दर्ज की थी, जबकि 1998 और 2013 में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। परनामी के इस्तीफे की वजह लगातार उप चुनावों में मिल रही हार को माना जा रहा है।
एंटी इनकमबेंसी, इसलिए लग रही देर
राजस्थान में पिछले कई विधानसभा चुनावों में एंटी इनकमबेंसी हावी रही है यानि पांच साल कांग्रेस और पांच साल भाजपा का शासन रहा है। इस मिथ्य को तोडऩे के लिए इस बार भाजपा पूरा जोर लगा रही है। मिशन-180 रखा गया है। यही वजह है कि प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा में देरी की जा रही है। जातिगत पहलुओं को ध्यान रखकर ही प्रदेशाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।
ये रहे हैं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष
जगदीश प्रसाद माथुर------ 10 अप्रेल, 1980 से 1981
हरिशंकर भाभड़ा------ 1981 से जनवरी, 1986
भंवरलाल शर्मा ------जनवरी, 1986 से 1988
ललित किशोर चतुर्वेदी ------दिसंबर, 1988 से जुलाई 1989
भंवरलाल शर्मा------ जुलाई, 1989 से मार्च, 1990
रामदास अग्रवाल ------मार्च, 1990 से 18 दिसंबर, 1997
रघुवीर सिंह कौशल------ 18 दिसंबर, 1997 से 26 मई, 1999
गुलाबचंद कटारिया------ 26 मई, 1999 से 17 जून, 2000
भंवर लाल शर्मा ------17 जून, 2000 से 14 नवंबर, 2002
वसुंधरा राजे------ 14 नवंबर, 2002 से 14 दिसंबर, 2003
ललित किशोर चतुर्वेदी ------14 दिसंबर, 2003 से 7 फरवरी, 2006
डॉ. महेशचंद शर्मा ------7 फरवरी, 2006 से 7 जनवरी, 2008
ओमप्रकाश माथुर ------7 जनवरी, 2008 से 13 जुलाई, 2009
अरुण चतुर्वेदी------ 13 जुलाई, 2009 से 2 फरवरी, 2013
वसुंधरा राजे------ 2 फरवरी, 2013 से 12 फरवरी, 2014
अशोक परनामी ------12 फरवरी, 2014 नियुक्त से 6 मार्च 14 को पद ग्रहण
अशोक परनामी ------15 दिसंबर, 2015 से 16 अप्रेल, 2018
Published on:
23 Apr 2018 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
