26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पुलिस की इस सब इन्स्पेक्टर ने दिखाया कमाल, एशियन चैम्पियनशिप में भारत को दिलाया खिताब

मनप्रीत भारतीय महिला कबड्डी टीम की सदस्य होने के साथ ही राजस्थान पुलिस की उपनिरीक्षक पद पर अपनी सेवाएं दे रहीं हैं।

2 min read
Google source verification
manpreet kaur

जयपुर।

भारतीय महिला कबड्डी टीम ने रविवार को हुए खिताबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया को हराकर एशियन कबड्डी चैम्पियनशिप पर कब्ज़ा जमा लिया। 42-20 से मिली इस धमाकेदार जीत में राजस्थान की मनप्रीत कौर ने भी अपना ज़बरदस्त प्रदर्शन दिखाया है।

मनप्रीत भारतीय महिला कबड्डी टीम की सदस्य होने के साथ ही राजस्थान पुलिस की उपनिरीक्षक पद पर अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। मनप्रीत का चयन इसी वर्ष राजस्थान पुलिस में उपनिरीक्षक पद पर स्पोर्ट्स कोटे के तहत हुआ था।

मनप्रीत चैम्पियनशिप के सेमीफाइल एवं फाइनल मैच सहित पूरे चैम्पियनशिप में ही छाईं रही। उनके और उनकी साथी खिलाड़ियों की बदौलत टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम किया है।

READ: Crime Alert: रात में घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, खतरनाक हो सकता है कोटा की इन राहों पर रात में चलना

ऐसे पहुंचे खिताब तक
भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में लगातार चार मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में प्रवेश किया था जहां उसने श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकिट कटवाया था। भारत ने श्रीलंका को 47-17 से मात दी थी। वहीँ फाइनल में पहुंची दूसरी टीम दक्षिण कोरिया ने ईरान को 17-14 से हराया था।

READ: 12 साल की दलित बच्ची से दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने गए पिता को पुलिस ने धक्के मारकर निकाला, दी गालियां

इससे पहले भारत ने ग्रुप स्टेज में चीनी तायपेई को 56-23 से, थाईलैंड को 52-26 से और तुर्कमेनिस्तान को 86-7 से बुरी तरह हराया था। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में दक्षिण कोरिया को पहले ही हरा चुकी थी। गौरतलब है कि भारतीय टीम की अगुवाई कप्तान अभिलाषा म्हात्रे कर रहीं थीं। मनप्रीत के अलावा सयाली उदय जाधव, साक्षी कुमारी, कविता, पायल चौधरी, प्रियंका और रणदीप कौर ने भी पूरी चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले हाफ के बाद भारतीय टीम 19-12 से आगे थी और दूसरे हाफ में 23 अंक और हासिल करते हुए मुकाबला अपने नाम किया।