Sukanya Samriddhi Account Scheme : सुकन्या समृद्धि खाता योजना पर नया अपडेट आया है। सुकन्या समृद्धि खाता योजना के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में डाक विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जयपुर नगर मण्डल के प्रवर अधीक्षक मोहन सिंह मीणा ने बताया कि 10 वर्ष तक की हर बालिका का सुकन्या खाता खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत विभाग के कर्मचारी, पोस्टमैन हर घर, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में जा रहे हैं। साथ ही अभिभावकों को भी इस योजना में खाते खुलवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। लोग नजदीकी डाकघर में फोन करके भी खाते खुलवाने की जानकारी दे सकते हैं। डाकिया आपके घर पहुंचेगा। मीणा ने बताया कि इसके लिए विभाग विभिन्न प्रचार माध्यम ऑडियो-वीडियो क्लिप, सोशल मीडिया, नुक्कड-नाटक, बैनर का उपयोग कर रहा है।
जयपुर नगर मण्डल के प्रवर अधीक्षक मोहन सिंह मीणा ने बताया कि भारतीय डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 की अवधि को 'सुकन्या समृद्धि महोत्सव वर्ष' के रूप में मनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें -
मोहन सिंह मीणा ने बताया कि इसके लिए विभाग विभिन्न प्रचार माध्यम जैसे पम्प्लेट, ऑडियो/वीडियो क्लिप, सोशल मीडिया, नुक्कड-नाटक, बैनर आदि के माध्यम से आम जन को जागरूक करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, ताकि एक भी कन्या जयपुर में सुकन्या खाता खुलवाने से छूटने भी न पाए। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए हम विभिन्न स्थानों पर डाक मेले का भी आयोजन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें -
Published on:
12 May 2024 06:08 pm