6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 3000 करोड़ रुपए से डवलपमेंट की प्लानिंग तैयार, 2400 करोड़ रुपए से निखरेगा जयपुर

Rajasthan Development planning ready : नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग ने राजस्थान के शहरों के विकास का खाका तैयार कर लिया है। संभवतया लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पेश होने वाले बजट में इसकी घोषणा होगी। खास यह है कि इसमें से अकेले जयपुर में ही 2400 करोड़ रुपए के काम होंगे। और बाकी शहरों के बारे में जानें।

3 min read
Google source verification
Rajasthan Rs 3000 crore Development planning is ready Jaipur will improve with Rs 2400 crore

राजस्थान के शहरों के विकास का खाका तैयार

Rajasthan Development planning ready : राजस्थान प्रदेश के शहरों व आस-पास के क्षेत्र में 3 हजार करोड़ रुपए से डवलपमेंट होगा। इनमें फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, सड़क, ड्रेनेज, यातायात सुधार, धार्मिक स्थलों का विकास, पर्यावरण सुधार और जल संरक्षण से जुड़े बड़े काम किए जाएंगे। इसके अलावा ग्रीन एरिया विकसित करने के साथ ही कन्वेंशन सेंटर और स्पोर्ट्स स्टेडियम से संबंधित कार्य भी प्रस्तावित किए गए हैं। नगरीय विकास विभाग और स्वायत्त शासन विभाग ने इसका खाका तैयार कर लिया है। संभवतया लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पेश होने वाले बजट में इसकी घोषणा होगी। खास यह है कि इसमें से अकेले जयपुर में ही 2400 करोड़ रुपए के काम होंगे और बाकी शहरों में 600 करोड़ रुपए से डवलपमेंट किया जाएगा।

इन शहरों में प्रस्तावित काम

जयपुर में होंगे 2400 करोड़ रुपए के काम

- इमली वाला फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण- 65 करोड़ रुपए।
- गोपालपुरा बायपास पर रिद्धि-सिद्धि तिराहे पर लाईओवर- 72 करोड़ रुपए।
- जगतपुरा सीबीआई पर रेलवे ओवरब्रिज- 95 करोड़ रुपए।
- सालिगमरामपुरा फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज- 86 करोड़।
- अजमेर रोड पर महिन्द्रा सेज के पास 250 फीट व 200 फीट सड़क पर लाईओवर- 90 करोड़।
- वंदेमातरम मार्ग पर पत्रकार कॉलोनी जंक्शन पर लाईओवर- 98 करोड़ रुपए।
- सांगानेर लाईओवर से चौरड़िया पेट्रोल पंप तक एलिवेटेड रोड- 170 करोड़ रुपए।
- अंबेडकर सर्कल से ओटीएस चौराहा होते हुए जवाहर सर्कल तक एलिवेटेड रोड- 1100 करोड।

(इनके अलावा सड़क सुधार, ड्रेनेज, मिसिंग लिंक निर्माण, ऑक्सीजन पार्क सहित अन्य कार्य भी हैं)

उदयपुर

- देबारी चौराहे तक 125 करोड़ रुपए की लागत की एलिवेटेड रोड।
- पारस तिराहे पर 36.16 करोड़ रुपए की लागत का लाईओवर।

यह भी पढ़ें -

अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना पर बड़ी खबर, योजना संचालित होगी या नहीं, जानें पूरा सच

जोधपुर

- पांच करोड़ रुपए की लागत से ट्रैफिक लाइट व सोल्यूशन कार्य।
- शहर में पाली रोड पर शताब्दी सर्कल पर 25 करोड़ रुपए की लागत से ट्रांसपोर्ट हब विकसित करना।
- कायलाना झील के चारों तरफ 60 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण।
- रामराज नगर से राजीव गांधी नगर वाया एनआरआई कॉलोनी को जोड़ने के लिए 10 करोड़ रुपए की लागत से संपर्क सड़क निर्माण।

- सुंदर बालाजी पहाड़ पर 10 करोड़ रुपए की लागत से सनसेट पॉइंट व अन्य विकास कार्य।
- विवेक विहार योजना की सेक्टर जी में 10 करोड़ रुपए की लागत सेन्ट्रल पार्क में सौन्दर्यन।
- गणेश मंदिर रातानाड़ा के आस-पास 5 करोड़ रुपए की लागत से सौन्दर्यन।

सवाईमाधोपुर

- विवेकानंद मार्केट व्यावसायिक योजना में 1.5 करोड़ रुपए की लागत से सड़क, ड्रेनेज, फुटपाथ निर्माण।
- कुतलपुरा आवासीय योजना में 3 करोड़ की लागत से सड़क,पार्क व सामुदायिक भवन निर्माण।

श्रीगंगानगर

- सूरतगढ़ रोड पर 3 करोड़ रुपए की लागत के नाला निर्माण।
- हनुमानगढ़ रोड पर 6.70 करोड़ की लागत के नाला निर्माण।

भरतपुर

- यूआईटी की योजना संया 13 में 3.95 करोड़ रुपए की लागत की डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण
- एसपीजैड योजना की 3 करोड़ रुपए की लागत से मुय सड़क की चौड़ाई बढ़ाने व सड़क के पास सौन्दर्यन कार्य
- लोहागढ़ किला में 2.60 करोड़ रुपए लागत के पार्किंग,पार्क व पाथ-वे निर्माण
- गिर्राज कैनाल का 45 करोड़ रुपए की लागत से पुनरुद्धार व सौन्दर्यन।

अजमेर

- पृथ्वीराज नगर योजना में 7 करोड़ रुपए की लागत से सड़क निर्माण
- नसीराबाद रोड से अर्जुन लाल सेठ नगर योजना तक 3.90 करोड़ से आरसीसी नाला व सड़क निर्माण
- पुष्कर में सूरजकुंड योजना में 4.80 करोड़ 3.5 किमी सड़क बनेगी।

उदयपुर

- बड़गांव से ग्राम कविता राष्ट्रीय राजमार्ग 76 तक सौ फीट चौड़ी सड़क का 43 करोड़ से सुदृढ़ीकरण
- जड़ाव नर्सरी से कलड़वास तिराहे तक 38 करोड़ रुपए की लागत से सड़क चौड़ी होगी
- नेहरू गार्डन द्वीप में 15 करोड़ की लागत से सौन्दर्यन व संचालन।

भीलवाड़ा

- पटेल नगर विस्तार योजना में 7 करोड़ रुपए की लागत से महात्मा गांधी नगर वन विकसित करना
- मानसरोवर झील का 12 करोड़ रुपए की लागत से विकास
- आरसी व्यास योजना में 9 करोड़ लागत से कन्वेंशन सेंटर का निर्माण।

इन शहरों में भी होंगे विकास कार्य- जैसलमेर, अलवर, सीकर व पाली।

यह भी पढ़ें -

आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को बड़ी राहत, समय में हुआ परिवर्तन, आदेश जारी