29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Yamuna Water Update : राजस्थान के इन तीन जिलों को जल्द मिलेगा यमुना का पानी, हरियाणा ने अलाइनमेंट को दी मंजूरी

Yamuna Water Update : राजस्थान के शेखावाटी अंचल यानि तीन जिलों को यमुना का पानी मिलने का रास्ता साफ ​हो गया है। अपर यमुना रिव्यू कमेटी की बैठक में हरियाणा ने अलाइनमेंट को मंजूरी दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan These three districts get Yamuna water soon Upper Yamuna Review Committee meeting Haryana has approved alignment

फाइल फोटो पत्रिका

Yamuna Water Update : राजस्थान ने शेखावाटी अंचल (सीकर, झुंझुनू, चूरू) तक यमुना का पानी लाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। नोएडा में गुरुवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल की अध्यक्षता में हुई अपर यमुना रिव्यू कमेटी की बैठक में हरियाणा सरकार ने हथिनी कुंड से हासियावास तक प्रस्तावित अलाइनमेंट को सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी।

राजस्थान सरकार ने अलाइनमेंट तैयार किया है। कुल 300 किलोमीटर लंबाई में पाइपलाइन बिछाने के लिए अलाइनमेंट सर्वे किया गया था। इसमें 290 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में और 10 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान में होगा। अब दोनों राज्यों की संयुक्त टास्क फोर्स प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप देगी।

केंद्रीय जल आयोग को भेजी जाएगी डीपीआर

डीपीआर केंद्रीय जल आयोग को भेजी जाएगी। बैठक में बताया गया कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तीन बांध बनाए जा रहे हैं। इनका पानी भी राजस्थान को मिलेगा।

सुरेश सिंह रावत ने केंद्रीय मंत्री पाटिल व हरियाणा सीएम का जताया आभार

बैठक में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत शामिल हुए। उन्होंने अलाइनमेंट को स्वीकृति देने पर केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। बैठक में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

पहले पेयजल…

1- पहले चरण में राजस्थान के चूरू, सीकर, झुंझुनूं और अन्य क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए जल उपलब्ध होगा।
2- दूसरे चरण में चूरू जिले में 35,000 हेक्टेयर और झुंझुनूं जिले में 70,000 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा।