
जयपुर
ट्रांसजेंडर समुदाय की समस्याओं का निराकरण करने हेतु नीति निर्धारित करने और नई योजनाओं के निर्माण व संचालन करने के लिये राजकीय विभागों को समुचित परामर्श प्रदान किये जाने हेतु गठित राजस्थान ट्रांसजेण्डर कल्याण बोर्ड ( Rajasthan Transgender Welfare Board ) की बैठक गुरूवार को आयोजित की जाएगी।
मंत्री भंवरलाल मेघवाल करेंगे अध्यक्षता ( Transgender Community In Rajasthan )
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री भंवरलाल मेघवाल ( Minister Bhanwarlal Meghwal ) की अध्यक्षता में गुरूवार को दोपहर 2 बजे शासन सचिवालय स्थित समिति कक्ष नं0 2 में आयोजित होगी।
यह रहेंगे बैठक में मौजूद
बैठक में प्रमुख शासन सचिव, सान्याअविभाग ( Social Justice and Empowerment Department ) , निदेशक, वित्त (बजट), संयुक्त शासन सचिव, विधि एवं न्याय विभाग, निदेशक (जन स्वास्थ्य) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुक्त, कॉलेज शिक्षा विभाग, संयुक्त शासन सचिव, प्राथमिक शिक्षा विभाग, आयुक्त, श्रम विभाग, महाप्रबंधक, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास मिशन, निदेशक, युवा मामले एवं खेल विभाग, निदेशक, विशेष योग्यजन विभाग, आयुक्त/निदेशक, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, निदेशक, स्वायत्त शासन विभाग, प्रतिनिधि, राज्य महिला आयोग, प्रतिनिधि, राजस्थान राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग, प्रतिनिधि, राजस्थान एड्स कन्ट्रोल सोसायटी एवं स्वयं सेवी संस्था, नई भोर के दो प्रतिनिधि भाग लेंगे।
आरक्षण के सम्बन्ध में चर्चा की जायेगी
बैठक में ट्रांसजेण्डर समुदाय के कल्याण हेतु जारी परिपत्र और आदेशों पर चर्चा के साथ ट्रांसजेण्डर समुदाय के लोगों को अन्य विभागों की योजनाओं से जोड़ने और आरक्षण के सम्बन्ध में चर्चा की जायेगी।
यह भी पढ़ें...
Updated on:
05 Feb 2020 07:22 pm
Published on:
05 Feb 2020 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
