14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजस्थान यूनिवर्सिटी का कमाल, परीक्षा दे रहे छात्र प्रश्न पत्र देखकर चौंके, मचा हड़कम्प

Rajasthan University : राजस्थान यूनिवर्सिटी में सांख्यिकी विभाग की परीक्षा के दौरान अजीब गरीब मामला देखने को मिला। सांख्यिकी विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे छात्र प्रश्न पत्र को देखकर चौंक गए। इसके बाद मचा हड़कम्प। जानें क्या है मामला।

Rajasthan University Amazing Feat Answers came with Exam Question Paper Students Shocked
राजस्थान यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो पत्रिका)

Rajasthan University : राजस्थान यूनिवर्सिटी की सांख्यिकी विभाग की परीक्षा के दौरान अजीब मामला सामने आया। मानविकी पीठ में सांख्यिकी विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के प्रश्न पत्र के साथ उत्तर भी प्रिंट होकर आ गए। इसे देखकर छात्र चौंक गए। शिक्षकों को जैसे ही इसका पता चला, परीक्षा नियंत्रक को अवगत कराया गया। इसके बाद शिक्षकों ने छात्रों से प्रश्न पत्र वापस ले लिए। छात्रों की यह परीक्षा निरस्त कर दी गई। अब यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा की अगली तारीख दी जाएगी।

चर्चा का विषय बन गई घटना

राजस्थान यूनिवर्सिटी में परीक्षा के दौरान हुई यह घटना चर्चा का विषय बन गई। इधर, प्रश्न पत्र के साथ उत्तर आने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल है कि यूनिवर्सिटी की ओर से प्रश्न पत्र प्रिंट करने के लिए दिए जाते हैं, लेकिन प्रश्न पत्र में उत्तर कैसे आए।

पूरे प्रकरण की जांच एसओजी से कराई जाए - छात्र प्रतिनिधि

छात्र प्रतिनिधि शुुभम रेवाड़ का कहना है कि यूनिवर्सिटी में इस तरह की पहली बार गड़बड़ी सामने आई है। इस पूरे प्रकरण की जांच एसओजी से करानी चाहिए।

यह भी पढ़ें :शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा फैसला, ड्यूटी को लेकर अब राजस्थान के शिक्षकों पर होगी सख्ती

निरस्त कर दी गई है परीक्षा - ज्योत्सना वशिष्ठ

इधर, मानविकी पीठ की निदेशक ज्योत्सना वशिष्ठ का कहना है कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों में खामी आई थी। हमने परीक्षा नियंत्रक को अवगत करा दिया था। परीक्षा निरस्त कर दी गई।

यह भी पढ़ें :महाराजा कॉलेज जयपुर के गोखले बॉयज हॉस्टल से आई बड़ी खबर, बिना अनुमति सारी रात रुकी छात्रा, मचा हड़कंप