22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विवि करवाएगा आरएएस, आरजेएस की तैयारी लेकिन युवा ले एडमिशन तो बने बात

राजस्थान विश्वविद्यालय सिविल सर्विसेज सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए युवाओं ने आवेदन तो ले रहा है लेकिन निजी कोचिंग सेंटर्स की तुलना में इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध नहीं होने के कारण युवाओं की रुचि अब इस ओर कम हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 06, 2022

राजस्थान विवि करवाएगा आरएएस, आरजेएस की  तैयारी  लेकिन युवा ले एडमिशन तो बने बात

राजस्थान विवि करवाएगा आरएएस, आरजेएस की तैयारी लेकिन युवा ले एडमिशन तो बने बात

राजस्थान विश्वविद्यालय सिविल सर्विसेज सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए युवाओं ने आवेदन तो ले रहा है लेकिन निजी कोचिंग सेंटर्स की तुलना में इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध नहीं होने के कारण युवाओं की रुचि अब इस ओर कम हो रही है। यही वजह है कि तीन बार आवेदन मांगे जाने के बाद भी विवि के एपीटीसी विभाग के पास अभी प्र्याप्त संख्या में आवेदन नहीं आए हैं। एपीटीसी विभाग विवि का वह विभाग है जो 1989 से युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहा है। विभाग के निदेशक प्रो.राम कुमार चौहान लगातार प्रयासरत हैं कि अधिक से अधिक युवा यहां एडमिशन ले सकें लेकिन संसाधनों की कमी कहीं ना कहीं आड़े आ रही हैं।

विवि से जुड़े सूत्रों की माने तो एपीटीसी सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए भौतिक संसाधनों की जरूरत है। एपीटीसी विभाग की ओर से विवि प्रशासन और विवि के इंजीनियरिंग शाखा को इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर भी भेजा गया था लेकिन उसे विवि प्रशासन ने स्वीकृति नहीं दी और एपीटीसी सेंटर को अपने स्तर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर की व्यवस्था करने के लिए कह दिया। निजी कोचिंग सेंटर्स पर एडमिशन के लिए जहां छात्रों को न्यूनतम लाख रुपए देने होते हैं वहां एपीटीसी सेंटर पर कुछ हजार रुपए में कोचिंग की सुविधा मिल रही है।