
फाइल फोटो- पत्रिका
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में मानसून के सक्रिय होते ही मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग (IMD Jaipur) ने 20 जून 2025 की सुबह ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जो अगले तीन घंटों के लिए है।
करौली, दौसा, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, टोंक सहित 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ आंधी (30-50 किमी/घंटा) और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। वहीं धौलपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, बूंदी, जयपुर सहित अन्य 10 जिलों में येलो अलर्ट लागू किया गया है। इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश और आंधी के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें, पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे शरण न लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूरी बनाए रखें और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें। यह अलर्ट खासतौर पर किसानों और यात्रियों के लिए जरूरी है। तेज हवाएं फसलों को नुकसान पहुंचा सकती हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित हो सकती है।
Published on:
20 Jun 2025 07:34 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
