7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RajasthanWeather: मरूधरा में रात में बढ़ने लगी सर्दी, रात में पारा लुढ़का, जानिए बीती रात कहां कितना लुढ़का पारा…

धीमी रफ्तार से सर्दी का जोर प्रदेश में बढ़ने लगा है और माना जा रहा है कि अगले चार पांच दिन में सर्दी की रफ्तार में और बढ़ोतरी हो जाएगी।

2 min read
Google source verification
Weather Update When will cold come in Rajasthan Meteorological Department Prediction know what Weather on 29-30-31 October

जयपुर। नवंबर माह का पहला सप्ताह बीतने के बाद अब रात में पारे की उलटी चाल ने लोगों को सर्दी का अहसास करा दिया है। धीमी रफ्तार से सर्दी का जोर प्रदेश में बढ़ने लगा है और माना जा रहा है कि अगले चार पांच दिन में सर्दी की रफ्तार में और बढ़ोतरी हो जाएगी। बीती रात प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ेंः गुलाबीनगर में भी दमघोटू जहरीली हवा की दस्तक,एक्यूआइ 300 पार, जानिए कौनसे इलाके में कितना वायु प्रदूषण

आज भी मौसम शुष्क
मौसम विज्ञानियों की मानें तो फिलहाल जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में अधिकतम तापमान आज सामान्य से ज्यादा रहने का अनुमान है। वहीं कोटा संभाग में दिन में पारा सामान्य रहने की संभावना है। प्रदेश में अब भी अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने के कारण सर्दी के तेवर अभी नर्म बने रहे हैं लेकिन आगामी दिनों में विंड पैटर्न में संभावित बदलाव के बाद उत्तरी हवाएं प्रदेश में दस्तक देंगी। जिसके कारण प्रदेश के मैदानी इलाकों में सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः पुरवाई हवा चले तो बढ़े मौसम में ठिठुरन, जानें राजस्थान में कब से हाड़कंपाने वाली सर्दी की होगी शुरूआत

कहां कितना रात में पारा
बीती रात राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में पारे में आंशिक गिरावट दर्ज हुई। मैदानी इलाकों में सिरोही जिला 13.2 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। वहीं माउंटआबू में बीती रात पारा 11.2 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा रहा। सीकर 15.2, फतेहपुर 14.8 और जालोर और उदयपुर में रात में पारा 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अजमेर 16.1, भीलवाड़ा 16.4, अलवर 17.8, पिलानी 18, कोटा 19.4, चित्तौड़गढ़ 17, धौलपुर 18.5, अंता बारां 16.9, करौली 17.7, चूरू 17.4, और संगरिया में 17.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। जयपुर मे बीती रात पारा 0.9 डिग्री गिरकर 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ेंः फॉग सेफ्टी डिवाइस से मिलेगा सिग्नल क्लियरेंस, घने कोहरे में भी फुल स्पीड दौड़ेंगी ट्रेनें, रेलवे ने किए इंतजाम

पश्चिमी जिले अब भी गर्म
प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में बीती रात भी पारा 20 डिग्री से ज्यादा दर्ज हुआ। हालांकि फलोदी में रात में पारा करीब दो डिग्री लुढ़क कर 21.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। वहीं बाड़मेर 21.6, जैसलमेर 19जोधपुर 18.4, बीकानेर 20, श्रीगंगानगर 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।