
Rajasthan Weather News: जयपुर। राजस्थान में कोहरा और गलन की जुगलबंदी के कारण बुधवार को कड़ाके की सर्दी रही। जोबनेर में सर्दी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय की मौसम वैधशाला के अनुसार न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री दर्ज किया गया। जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। वहीं फतेहपुर में तापमान माइनस एक डिग्री। फसलों पर ओस सहित खुले स्थानों पर रखे बर्तनों में बर्फ जम गई।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दो से तीन दिन तक शीतलहर से अति शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। प्रदेश के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं कहीं घना कोहरा छाए रहने, पाला पड़ऩे की भी आशंका है। सुबह से उत्तरी पूर्वी नम हवाओं ने शरीर को भेद कर रख दिया। हवा में गलन बढ़ने से लोग बंद कमरों में ठिठुरते रहे। सर्द हवाओं के कारण हालत खराब हो गई। दोपहर में खिली धूप के बाद भी तीखी हुई सर्द हवाएं नश्तर सी चुभती रही। दिन ढ़लते ही सर्दी बढ़ गई।
दो से तीन दिन शीतलहर का ऑरेंज व येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर व कोहरे का येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनूं व सीकर में, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर में शीतलहर के साथ घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि नागौर, जोधपुर, बीकानेर, टोंक, सवाई माधोपुर, राजसमंद, जयपुर, दौसा, चित्तोडगढ़़, बूंदी, भीलवाड़ा व अजमेर में आगामी दो से दिन तक शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
फसलों को फायदा
जिले में इस रबी की फसलें बढ़वार की अवस्था में है। पिछले दिनों तापमान ज्यादा होने के कारण फसलों को अतिरिक्त सिंचाई की जरूरत हो रही है। ऐसे में मौसम में बदलाव आने के कारण फसलों की अच्छी बढ़ोतरी होगी। वही उत्पादन में इजाफा होने के आसार है। किसानों के अनुसार इस समय नमी वाली सर्दी होने से सभी फसलों में फायदा ही होगा। इधर कृषि विभाग ने भी फसलों को पाला से बचाने के लिए अलर्ट जारी किया है।
Published on:
04 Jan 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
