6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: राजस्थान में बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज, आज से होने वाला है ऐसा

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। पश्चिमी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश नोखा, बीकानेर में छह एमएम तथा पूर्वी राजस्थान के महुआ, दौसा में दो एमएम बारिश दर्ज की गई है।

2 min read
Google source verification
rajasthan_rain_news.jpg

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते 24 घंटो में जयपुर समेत अन्य जगहों पर शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। सर्द हवाओं के चलने और बादलों की आवाजाही से लोग हल्के गर्म कपड़े पहने हुए भी नजर आए। जोधपुर, बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है।

राजस्थान में यहां हुई सबसे अधिक बारिश
पश्चिमी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश नोखा, बीकानेर में छह एमएम तथा पूर्वी राजस्थान के महुआ, दौसा में दो एमएम बारिश दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक आज से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। आगामी 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।


खेजड़ी के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी
इधर राजधानी जयपुर में शुक्रवार को टोंकरोड, मालवीयनगर, जेएलएनमार्ग पर बूंदाबांदी हुई। साथ ही सूर्यदेव भी बादलों की ओट में रहे। दौसा शहर सहित कई कस्बों व गांवों में रिमझिम बारिश हुई। इससे सर्दी का असर बढ़ गया।


अंकुरित गेहूं की फसल, चना व सरसों में बारिश से फायदा मिलेगा।श्रीगंगानगर में बीते कई दिनों से आसमान पर छाए पराली के धुएं को बारिश ने धो दिया। झुंझुनूं में कई गांवों में सुबह बिजली की तेज गर्जना के साथ रुक-रुककर बारिश हुई। खाजपुर पुराना में बिजली पावर हाउस के पास एक खेत में खेजड़ी के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का पूर्वानुमान, राजस्थान में आज यहां होगी बारिश


मौसम में अचानक हुए परिवर्तन से सर्दी-जुकाम के बढ़े मरीज
पिछले कुछ समय से मौसम में अचानक हुए परिवर्तन व तापमान में उतार चढाव से मौसमी बीमारी के मरीज बढ़ रहे हैं। मौसम में आए इस बदलाव से घरों में सर्दी-जुकाम के साथ डेंगू व वायरल बुखार असर दिखा रहा है। अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है।