
Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में पिछले तीन दिन चल रही अतिभारी बारिश का दौर थम गया है। गुरुवार से अब प्रदेश में सिर्फ हल्की, मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होगी। पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर आगामी 5-7 दिन जारी रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त पुनः मानसून सक्रिय होगा। कई स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर और एक अन्य परिसंचरण पूर्वी भारत के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, पिलानी से होकर गुजर रही है। बुधवार को भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश का दौर चला। इसके अलावा झुंझुनूं, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा व जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई।
जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम और तेज बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में बीकानेर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सुल्तानपुर , कोटा में 60 मिलीमीटर और पश्चिमी राजस्थान के कोलायत , बीकानेर में 132 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक बुधवार शाम तक लगातार जारी रही। बांध परियोजना अभियंताओं के अनुसार बांध के निकटवर्ती क्षेत्र व गत दिनों अजमेर जिले में हुई बारिश के चलते डाई नदी से पानी की आवक लगातार बनी हुई है। अभी तक जलभराव में मुख्य नदी में शामिल बनास से पानी की आवक नगण्य है। खारी नदी में पानी की आवक शुरू नहीं हो पाई है। बांध का गेज बुधवार शाम छह बजे 311.69 आर एल मीटर दर्ज किया है। इसमें 16.526 टीएमसी का जलभराव हो चुका है। इसी प्रकार बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान कुल 4 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
Updated on:
07 Aug 2024 09:05 pm
Published on:
07 Aug 2024 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
