27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में शुक्रवार को बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में दो दिन बाद ही एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसका असर गुरुवार से ही शुरू हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Weather Update : rain-hailstorm alert in Rajasthan on Friday

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में दो दिन बाद ही एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसका असर गुरुवार से ही शुरू हो गया। गुरुवार को जयपुर सहित कई जिलों में बादलों की आवाजाही रही और हल्की बारिश भी हुई। इधर, मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवा संग बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद से मौसम शुष्क होने लगेगा। जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा।

यहां बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के अगले चौबीस घंटे में हवाओं की दिशा बदल जाएगी। जिससे प्रदेश के कई संभाग में तेज हवाओं संग ओलावृष्टि हो सकती है। विभाग के येलो अलर्ट के अनुसार 24 मार्च को सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, कोटा जिले में मेघ गर्जना, तेज हवा संग हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

नमी खेती पर भारी
रबी की फसलों की कटाई चल रही है। वातावरण में नमी बढ़ने से रबी की फसलों में नुकसान हो रहा है। खेत खलिहानों में कटी हुई फसलें रखी हुई है। बार-बार बदलते मौसम के साथ ही किसानों की धड़़कने बढ़ रही है। कटी हुई फसलों के बारिश की चपेट में आने से अंकुरित होने का खतरा है। वहीं फलियों में दाने नमी से फूल जाएगा। जिससे दानों की गुणवत्ता गिर जाएगी।