
Rajasthan Weather update: राजस्थान में मानसून सीजन में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे है। एक तरफ पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश हो रही है तो दूसरी तरह पश्चिमी राजस्थान में गर्मी और उमस से लोग बेहाल है। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सितम्बर महीने का प्रदेश का सर्वाधिक तापमान है। वहीं पिछले 24 घंटे में धौलपुर व बांसवाडा जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश धौलपुर तहसील में 230 mm दर्ज हुई है। इसके अलावा भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर, उदयपुर, जयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन बारिश होने तथा धौलपुर, भरतपुर व आसपास के जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है।
जवाई बांध के गेट खोले, बारिश से धौलपुर में रेलवे ट्रैक की जमीन धंसी
पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध के गेट रविवार सुबह 9 बजकर 1 मिनट पर खोले गए। पहले 2 नंबर गेट खोला गया, इसके बाद 10 नंबर गेट खोल दिया गया। छह साल बाद खुले बांध के गेट से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दे कि इससे पहले वर्ष 2017 में जवाई बांध के गेट खोले गए थे।
वहीं धौलपुर जिले में पिछले कुछ घंटों से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश अब लोगों के परेशानी का सबब बन रही है। शहर के कई जगहों पर जलभराव हो गया। बारिश के चलते एक मकान भर भराकर गिर गया। इससे एक युवती घायल हो गई। वहीं बारिश से ट्रैक की मिट्टी धसने से धौलपुर में ग्वालियर और आगरा रेल लाइन का ट्रैफिक सुबह करीब 7:00 बजे से रोक दिया। ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा है। सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम शुरू किया।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश व आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। 11 सितंबर यानी कल भरतपुर, कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा 12-13 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में छूटपुट स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर व बीकानेर जिलों में आगामी दो दिन अधिकतम तापमान औसत से 4-6 डिग्री सेल्सियस अधिक आगामी बने रहने व केवल छुटपुट स्थान पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना।
Published on:
10 Sept 2023 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
