26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 जनवरी से फिर लौटेगी सर्दी, शीतलहर चलेगी, मावठ को लेकर आई यह खबर

Rajasthan Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में सर्दी ने रंगत खो दी है। बुधवार को दिन में तेज धूप के कारण सर्दी का असर न के बराबर रहा।

2 min read
Google source verification
rajasthan weather update weather change from 14 january 23

Rajasthan weather update :जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में सर्दी ने रंगत खो दी है। बुधवार को दिन में तेज धूप के कारण सर्दी का असर न के बराबर रहा। वहीं सूर्यास्त के बाद भी हवा नहीं चलने के कारण सर्दी नहीं रही। ऐसे में लोगों ने दिन में स्वेटर उतार दिए। तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार को उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है।

इसके असर से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी भागों में 12-13 जनवरी को बादल छाए रहेंगे। हालांकि मावठ होने के आसार नहीं है। 14 जनवरी से राज्य के अधिकतर भागों में एक बार पुनः उत्तरी हवा के प्रभावी होगी।

यह भी पढ़ें : Weather News: नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बदलेगा राजस्थान का मौसम, 14 जनवरी से होने वाला है ऐसा

जिससे शीतलहर चलेगी और न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट होगी। राज्य में एक नया शीतलहर का दौर बीकानेर सम्भाग से शुरू होगा। 15 जनवरी से शीतलहर की तीव्रता में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में तीव्र शीतलहर चलेगी। कुछ स्थानों पर तापमान माइनस में भी जा सकता है।

हाड़ौती में बादल छाए, घना कोहरा
हाड़ौती अंचल में विक्षोभ के असर से हल्के बादल छाए रहे। धूप का असर कम रहा। शाम ढलने के बाद मौसम में ठंडक बढ़ गई। बूंदी में घना कोहरा छाया रहा। हालांकि, बादलों के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई। कोटा में अधिकतम तापमान 26.6 व न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री रहा।

यह भी पढ़ें : नौ वर्ष बाद परीक्षाः हमारे पांच लाख अभ्यर्थियों को झटका, बाहरी को फायदा

वहीं, शेखावाटी में भी बादलों से तापमान बढ़ गया और लोगों को कड़ाके की सर्दी से कुछ निजात मिली। कई जगह आंशिक कोहरा भी छाया। दिन निकलने के साथ धूप में तेजी रही। जयपुर में भी धूप में तेजी रही। यहां अधिकतम तापमान 25.0 व न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया।