
जयपुर। प्रदेश में इस बार सामान्य से ज्यादा हुई बारिश ने अक्टूबर माह में सर्दी के मौसम की आहट महसूस करा दी है। पंजाब और हरियाणा की ओर बन रहे चक्रवाती तंत्र के असर से पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिम के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने दिया है। मौसम तंत्र में लगातार हो रहे बदलाव के कारण मौसम विभाग प्रदेश से दक्षिण पश्चिमी मानसून विदाई की अधिकारिक घोषणा अब तक नहीं कर रहा है।
मौसम वैज्ञानिकों ( IMD ) के अनुसार पंजाब और हरियाणा में सक्रिय कम उंचाई पर वाले चक्रवाती तंत्र के साथ हवा में बढ़ रही आद्र्रता के कारण अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में सीकर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और अजमेर में कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ, चूरू और बीकानेर में भी मेघगर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है।
बीते चौबीस घंटे में पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रेकॉर्ड हुई। राजधानी जयपुर में बीती शाम तेज रफ्तार से पुरवाई हवाएं चली वहीं शहर के बाहरी इलाकों गिरी छिटपुट बौछारों से रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई। हवा में आद्र्रता सौ फीसदी रहने के कारण सुबह शाम में शहर में मौसम का मिजाज ठंडा रहने लगा है। आज सुबह छह बजे शहर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में अगले 24 घंटे में छितराए बादल छाए रहने व छिटपुट बौछारें गिरने की संभावना है।
हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में कपास की फसल इन दिनों पक रही है। वहीं जिलों में बादलों की शुरू हुई आवाजाही से किसानों को अब बारिश होने पर फसल खराबे की चिंता सताने लगी है। मौसम विभाग ने आज जिलों के कुछ इलाकों में बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं अलसुबह पाली, भीलवाड़ा समेत कई जिलों में बारिश होने के समाचार हैं।
Updated on:
03 Oct 2019 10:34 am
Published on:
03 Oct 2019 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
