
CG Weather Update
Rajasthan Weather Update : जयपुर। आंधी-बारिश का दौर थमते ही राजस्थान में सोमवार को दिन में तेज धूप रही। तीन-चार दिन पहले तक जहां लोग गर्म कपड़े पहन रहे थे, सोमवार को घर-दफ्तरों में पंखे-एसी चले। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से फिर से मौसम बदलने के आसार हैं।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 29-30 मार्च को सक्रिय होगा। 29 मार्च को बीकानेर व जैसलमेर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस सिस्टम का असर सबसे ज्यादा 30 मार्च को रहेगा।
विक्षोभ के असर से राज्य पर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनेगा। जिसके कारण जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभाग के जिलों में अचानक तेज आंधी चलेगी और बारिश होगी। कही-कही ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं। 31 मार्च को विक्षोभ का प्रभाव राज्य के उत्तरी भाग बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में रहेगा।
Published on:
28 Mar 2023 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
