
Rajasthan News : राजस्थान में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद सोमवार से शुरू होगी। हालांकि खरीद को लेकर किसानों में रुचि कम दिख रही है। इसकी वजह मंडियों में गेहूं का भाव 2850 रुपए प्रति क्विटंल के आसपास चल रहा है, जबकि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर खरीद 2575 रुपए क्विटंल पर होगी।
एमएसपी 2425 रुपए प्रति क्विंटल के साथ राजस्थान सरकार की ओर से 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। गेहूं की गुणवत्ता को लेकर कुछ शर्तें भी परेशानी का कारण बन रही हैं। भारतीय खाद्य निगम का दावा है कि किसानों को उनकी उपज का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटों के भीतर कर दिया जाएगा। सरकार ने इस बार 318 खरीद केन्द्रों पर 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है।
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने बताया कि मंडियों में नए गेहूं का औसत भाव 2850 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। जो एमएसपी से ज्यादा है। ऐसे में सरकारी खरीद केन्द्रों के प्रति किसानों का रुझान नहीं है। सरकार को पहले सरसों की खरीद शुरू करनी चाहिए थे, क्योंकि सरसों की उपज बाजार में सबसे पहले आती है।
गेहूं का उत्पादन पिछले वित्तीय वर्ष में 120.17 लाख टन की तुलना में इस बार 121.68 लाख टन होने का अनुमान है।
अजमेर - 16
भरतपुर - 26
जयपुर - 26
कोटा - 87
उदयपुर - 27
बीकानेर - 129
जोधपुर - 7
किसान उपज बेचने के लिए https://food.rajasthan.gov.in/ पर 24 घंटे ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे। पंजीकरण 25 जून तक होंगे।
1- आर्जीमोन मेक्सिकाना और लैथिरस सैटिवस (खेसारी) के अंश नहीं होने चाहिए।
2- विदेशी पदार्थ 0.75 प्रतिशत, अन्य खाद्यान्न 2 प्रतिशत, क्षतिग्रस्त दाने 2 प्रतिशत, हल्के क्षतिग्रस्त दाने 4 प्रतिशत, सूखे व टूटे दाने 6 प्रतिशत से अधिक नहीं होने चाहिए।
3- विषैले खरपतवार बीज अधिकतम 0.4 प्रतिशत, जिसमें धतूरा 0.025 प्रतिशत और अकरा 0.2 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए।
Published on:
10 Mar 2025 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
