31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दादी को गोबर उठाने में होती थी परेशानी, ममता ने कर दिया कमाल, अब जापान जाने की तैयारी

गांव में दादी को गोबर उठाने के दौरान परेशान होते देखा तो ममता के मन में विचार आया और उसने गोबर और कचरा संग्रहण का मॉडल बना दिया। अब इस छात्रा ममता चौधरी का चयन जापान यात्रा के लिए हुआ है।

2 min read
Google source verification
rajasthani girl mamta great innovation now going to japan

चित्तौडगढ़। गांव में दादी को गोबर उठाने के दौरान परेशान होते देखा तो ममता के मन में विचार आया और उसने गोबर और कचरा संग्रहण का मॉडल बना दिया। अब इस छात्रा ममता चौधरी का चयन जापान यात्रा के लिए हुआ है। चित्तौड़ जिले की एक मात्र छात्रा ममता होगी जिसका जापान यात्रा के लिए चयन हुआ है।

जिले के निम्बाहेड़ा क्षेत्र के पाटनी पब्लिक स्कूल की कक्षा सातवीं (वर्तमान में कक्षा दस) की छात्रा ममता पुत्री घीसालाल चौधरी का चयन भारत सरकार के इन्सपायर अवार्ड मानक के तहत जापान सरकार के सकुरा एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत जापान देश की यात्रा के लिए हुआ है।

ममता ने बताया कि गांव में दादी, परिवारजनों को हाथ से गोबर व अन्य कचरा उठाते देखा था, जिससे उसने बिना हाथों को गंदा किए और सिर पर वजन नहीं उठाने के बारे में सोचा। पिता और परिजनों ने ममता का सहयोग कर आत्मविश्वास भी बढ़ाया। जिससे ममता ने अनुसंधान कर एक मॉडल तैयार कर इंस्पायर अवार्ड मानक में प्रदर्शित किया। जिसके तहत ममता का चयन अब जापान जाने के लिए किया गया है। छात्रा ममता मूलत: अजमेर जिले के केकडी के पास सापला निवासी है, उसके पिता घीसालाल एक सीमेंट फैक्ट्री में मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां महिला किसान ने तपते धोरों में उगा दिए सेब, सौ पौधों का बगीचा किया तैयार

गौरतलब है कि जापान सरकार द्वारा प्रतिवर्ष भारत सरकार के साथ समन्वय कर विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्रों में नवाचारों को प्रोत्साहित करने के लिए विद्यार्थियों को परस्पर एक-दूसरे देश में आमंत्रित कर उनको तकनीकी के क्षेत्र में विकास के साथ साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अवसर प्रदान करवाया जाता है।

जिले की एकमात्र छात्रा का हुआ चयन
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कल्पना शर्मा ने बताया कि इस बार राजस्थान से कुल 13 विद्यार्थियों का चयन जापान यात्रा के लिए हुआ है। जिसमें छात्रा ममता चौधरी चित्तौड़ जिले का एकमात्र प्रातिनिधित्व करेगी। यह दल नवंबर में जापान यात्रा पर जाएगा।

यह भी पढ़ें : बचपन में उठा पिता का साया, 'सिलाई' ने राजस्थान के गजेन्द्र की बदली किस्मत, लाखों में कमाई