
गुढ़ा ने अपने जनसंपर्क अभियान की प्रचार सामग्री में प्रधानमंत्री का भी ज़िक्र किया है। उनके एक स्लोगन में लिखा है, 'मोदी तुझसे बैर नहीं, जातिवादी जनप्रतिनिधि शुभकरण चौधरी तेरी खैर नहीं'। गुढ़ा ने भाजपा प्रत्याशी पर जातिवादी, भ्रष्टाचारी, टोल माफिया और दलित विरोधी होने के आरोप लगाए हैं।
यह भी पढ़ें : नागौर सीट पर हनुमान बेनीवाल V/S ज्योति मिर्धा में बड़ा अपडेट, क्या रद्द होगा नामांकन?
राजस्थान कांग्रेस के 'स्टार प्रचारक' हेमाराम चौधरी आखिर क्यों मांग रहे सार्वजनिक माफ़ी?
[typography_font:14pt;" >
गर्माया था लाल डायरी विवाद
प्रकरण के बाद सरकार ने जहां गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था, वहीं कांग्रेस ने भी उनको पार्टी से हटा दिया था। इसके बाद गुढ़ा ने शिवसेना पार्टी का दामन थाम लिया। वे शिवसेना राजस्थान के प्रदेश संयोजक हैं।
Published on:
01 Apr 2024 11:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
