
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र जीवन के दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व जनता कर्फ्यू लगाने के मामले में विधायक राजकुमार शर्मा, विधायक हनुमान बेनीवाल और विजय देहडू को राहत मिल गई है।
इस प्रकरण में निचली अदालत ने तीनों को तीन साल की सजा सुनाई थी, इसकी अपील पर सुनवाई करते हुए सीबीआई कोर्ट-4 ने इन तीनों को बरी कर दिया है। मामला जेसी बॉस हॉस्टल में युवती के साथ दुष्कर्म से जुड़ा हुआ है।
यह लोग 1997 में दुष्कर्म करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जनता कर्फ्यू लगाया गया था।
इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज हुआ था, इसके बाद 2012 में निचली अदालत ने तीनों को सजा सुनाई थी। इसी प्रकरण में तीनों को सीबीआई ने मंगलवार को बरी किया है।
Published on:
23 Jan 2018 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
