24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर राजसमंद बर्बर हत्याकांड के आराेपी शंभूलाल ने जेल से कैसे बना लिया वीडियाे?

जोधपुर जेल में कैदी की ओर से वीडियो बनाकर वायरल करने को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सुरक्षा में खामी माना है।

2 min read
Google source verification
Rajsamand murder

जयपुर। जोधपुर जेल में कैदी की ओर से वीडियो बनाकर वायरल करने को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने सुरक्षा में खामी माना है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। कटारिया सोमवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जैमर लगाए गए थे, लेकिन आधुनिक तकनीक के मोबाइल 2जी, 3जी और 4जी तकनीक के मोबाइल आने से जैमर पूरी तरह काम नहीं कर रहे। इसको भी तकनीकी विशेषज्ञों से दिखवाया जा रहा है।

गृह विभाग की नाकामी का परिणाम जेल की सुरक्षा में सेंध लगना - पायलट
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि जोधपुर जेल में बंद अभियुक्त की ओर से जेल परिसर से वीडियो बनाकर सोश्यल मीडिया पर डाले जाने के लिए प्रदेश की लचर कानून-व्यवस्था जिमेदार है। कांग्रेस की ओर से सोमवार को जारी बयान में पायलट ने कहा कि राजसमंद में पिछले दिनों बर्बर हत्याकांड के अभियुक्त ने जोधपुर जेल में न सिर्फ खुद का वीडियो बनाया वरन उसे सोश्यल मीडिया पर भी डाल दिया। इससे पता चलता है कि जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं में सेंध लगी हुई है। यह बेहद गंभीर मामला है कि जेल के भीतर कैसे मोबाईल फोन पहुंचा और कैसे अभियुक्त का वीडियो सोश्यल मीडिया पर डालने की सुविधा मिली।

प्रदेश में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उडऩा आम बात हो गई है। अब जेल में अभियुक्तों को आसानी से मोबाईल उपलब्ध होना बताता है कि अपराधियों व जेल की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों के बीच सांठ-गांठ है। जिसका फायदा अपराधी उठा रहे हैं। पिछले दिनों जयपुर सेन्ट्रल जेल में भी मोबाइल फोन जब्त किए गए थे। कैदियों को मिलने वाली सुविधा के लिए पैसे के लेन-देन के मामले भी सामने आ चुके हैं। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, जिससे पुलिस प्रशासन की जवाबदेही तय की जा सके।

मालूम हाे कि जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद के राजसमंद लाइव मर्डर प्रकरण के आरोपी शंभूलाल रैगर ने जेल से दो वीडियो वायरल करने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जेल प्रशासन की ओर से रातानाडा थाने में शंभू के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शंभू वर्तमान में जोधपुर सेंट्रल जेल में है। उसके रविवार शाम दो वीडियो वायरल हुए थे। इसमें उसने खुद की जान को खतरा बताया। इसके बाद जेल प्रशासन ने रविवार देर रात व सोमवार को जेल में तलाशी ली। शंभू के बैरक में बंद पश्चिमी बंगाल के वासुदेव को दूसरे बैरक में भेज दिया गया। जेल प्रशासन ने उससे खतरे की बात से इनकार किया है।