28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajya Sabha Election 2024: लोकसभा से पहले राज्यसभा चुनाव को लेकर हो रही टिकटों की मारामारी

Rajya Sabha Election 2024: -05 दिन बाद फिर से चुनावों की हलचल तेज -राजस्थान में 27 फरवरी को होंगे राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 03, 2024

Rajya Sabha Election 2024:  लोकसभा से पहले राज्यसभा चुनाव को लेकर हो रही टिकटों की मारामारी

Rajya Sabha Election 2024: लोकसभा से पहले राज्यसभा चुनाव को लेकर हो रही टिकटों की मारामारी

Rajya Sabha Election 2024: जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर चुनावों में टिकटों को लेकर मारामारी होने वाली है। इस बार लोकसभा चुनाव से पहले ही राज्यसभा चुनाव की तैयारियों तेज हो गई हैं। राजस्थान में तीन सीटों पर राज्यसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसके चलते दोनों ही पार्टियों में फिलहाल लोकसभा से ज्यादा राज्यसभा चुनाव की चर्चा चल पड़ी है।

तीन सीटों पर होंगे चुनाव

राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान में तीन सीटों पर चुनाव होना है। सीटों की गणित के हिसाब से देखें तो इनमें भाजपा को दो और कांग्रेस के खाते में एक सीट जाएगी। वर्तमान में राजस्थान विधानसभा में भाजपा के पास 115 और कांग्रेस के पास 70 सीटें हैं। राज्यसभा की एक सीट के लिए 51 विधायकों के वोट मिलना जरुरी हैं।

ये सीटें हो रही खाली

राजस्थान में लोकसभा की 25 और राज्यसभा की 10 सीटें हैं। राज्यसभा के हर छह साल में चुनाव होते हैं। इनमें से दो सदस्य कांग्रेस के डॉ.मनमोहन सिंह और भाजपा के भूपेन्द्र यादव का कार्यकाल 3 अप्रेल में पूरा होना है। इसके अलावा राज्यसभा के सदस्य डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत गए थे। इस कारण इन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। इस तरह राजस्थान में तीन सीटों पर चुनाव होने हैं।

15 फरवरी से नामांकन दाखिल

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के लिए आगामी 8 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। 15 फरवरी से नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 16 फरवरी को नामांकन की जांच होगी। 27 फरवरी को सुबह नौ बजे से चार बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम को ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

पूरे देश में 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव होंगे। और परिणाम 27 फरवरी को जारी होंगे।

नाम तय नहीं, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म

भाजपा व कांग्रेस में अभी तक राज्यसभा चुनावों में टिकटों को लेकर कोई नाम तय नहीं है। लेकिन चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म है। भाजपा में जहां दो सीट के लिए करीब छह-सात नाम चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस में एक-दो ही नाम चर्चा में आया है। भाजपा में राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया, ओमप्रकाश माथुर, वर्तमान राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव, अलका गुर्जर सहित कई नाम सामने आए हैं, वहीं कांग्रेस में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व अजय माकन का नाम सामने आया है। हालांकि भाजपा में चौंकाने वाले निर्णय होते आए हैं, ऐसे में कोई नए नाम भी चौंका सकते हैं।