29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान का रण: राजस्थान में आएगा पाकिस्तान जाने वाला पानी: राज्यवर्धन सिंह

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Rajyavardhan Rathore

मनोहरपुर/जयपुर। केंन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जमवारामगढ़ बांध और सांभर झील में पानी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में सप्ताहभर पहले समझौता हुआ है। इसके तहत पाकिस्तान पहुंचने वाले जम्मू-कश्मीर की एक नदी के पानी को रोककर राजस्थान और पंजाब की तरफ मोड़ा जा रहा है। इससे प्रदेश में खुशहाली आएगी।

राठौड़ शुक्रवार को अपनी सांसद उपयात्रा के दौरान जगह-जगह लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, कांग्रेस झूठ के बल पर प्रचार कर रही है। देश को मजबूत बनाने के लिए 5 वर्ष काफी नहीं हैं। गत वर्षों में हुआ विकास सिर्फ ट्रेलर है, 2018-2019 के चुनाव में चूक हुई तो फिल्म बनने से रह जाएगी।

उन्होंने कहा, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, सौभाग्य योजना, प्रधान मंत्री बीमा योजना आदि का गांवों में लोगों को लाभ मिल रहा है।

बैंकों में खाते खुलवाकर बिचौलियों को खत्म किया गया है। अब हर योजना के लाभ का पैसा सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचता है। जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स ६ लाख करोड़ से बढ़कर 10 लाख करोड़ हो गया है। उन्होंने 22 सितम्बर को गौरव यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोटा के बाद जयपुर संभाग में राजस्थान गौरव यात्रा निकालेंगी। इसके लिए शुक्रवार को राठौड़ ने प्रदेश भाजपा कार्यालय से उपयात्रा शुरू की। प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने इसे हरी झंडी दिखाई।

यह उपयात्रा 3 दिन जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में रहेगी। पहले दिन उपयात्रा का आमेर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कुण्डा एवं रूण्डल में स्वागत किया। राठौड़ शाहपुरा कुण्डाधाम स्थित परमानन्द महाराज से आशीर्वाद लेकर नवलपुरा पहुंचे। उपयात्रा मनोहरपुर, टोडी, सुराना, छारसा, खोरालाडखानी, उदावाला होती हुई घासीपुरा पहुंची।

प्रत्येक पंचायत को दिया पैसा
राठौड़ ने कहा, जयपुर ग्रामीण की 362 ग्राम पंचायतों में से ऐसी कोई भी ग्राम पंचायत नहीं है, जिसमें सांसद कोष से विकास कार्य के लिए पैसा नहीं दिया हो। लोकसभा क्षेत्र में 16 करोड़ रुपए से खेल मैदान बन रहे हैं। यात्रा शनिवार को जमवारामगढ़ क्षेत्र में जाएगी।