16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha Bandhan 2023: इस बार लोगों को पसंद आ रही काजू-बादाम और सोशल मीडिया वाली ट्रेंडिंग राखियां

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का पर्व सिर्फ भाई-बहन के प्यार और उपहार के लेन-देन तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि जनरेशन जेड की पसंद के मुताबिक नए रंग-रूप में भी ढल गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Riya Kalra

Aug 27, 2023

rakhi_1.jpg

Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन का पर्व सिर्फ भाई-बहन के प्यार और उपहार के लेन-देन तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि जनरेशन जेड की पसंद के मुताबिक नए रंग-रूप में भी ढल गया है। पारंपरिक मोली और सजावटी राखी अब डिजिटल युग में ट्रेंडी और भाई की पसंद के अनुसार एलईडी, सोशल मीडिया आइकंस और फैशन ट्रेंड्स में भी नजर आने लगी हैं। इतना ही नहीं, इस पर्व के बहाने इको-फ्रेंडली सेलिब्रेशन का मैसेज भी दिया जा रहा है। युवाओं को लुभाने के लिए 30 रुपए से शुरू ईविल आई राखी है, तो सीनियर सिटीजंस के लिए खासतौर से कुंदन-मोती जड़ी राखियां पसंद आ रही हैं। कुंदन राखी की शुरुआत 200 रुपए से शुरू है।

पर्व-पर्यावरण को जोड़ा

मार्केट में इको फ्रेंडली प्लांटेबल राखी भी मिल रही हैं। इन राखियों में पौधों के बीज होते हैं, जिन्हें गमले में उगा सकते हैं। इको फ्रेंडली राखी के पीछे संस्कृति, पर्यावरण और पर्व को एक साथ जोड़कर सोशल मैसेज देना है। इन राखियों से हरियाली का संदेश देते हुए पौधे लगाने को प्रेरित किया जा रहा है। सोशल मीडिया आइकंस से सजी राखी भी पसंद आ रही हैं, जिसकी कीमत 60 रुपए से शुरू है। साथ ही भाभियों के लिए ‘कूलेस्ट भाभी’, ‘भाभी सा’ लिखी खास चूड़ा राखियां भी ट्रेंड में हैं।

काजू , पिस्ता, इलाइची, बादाम से भी बना रहे राखियां

ड्राई फ्रूट से बनी राखियां इस बार काफी यूनीक हैं। राखियों की खूबसूरती बढ़ाने के काजू, पिस्ता, बादाम, इलायची को फूलों की शेप दी गई है। ऐसी एक राखी की शुरुआती कीमत करीब 110 है। पूजा की थाली के भी नए डिजाइन उपलब्ध हैं। थाली को पेंटिंग, मिरर वर्क, चितेरा आर्ट से सजाया गया है। बच्चों की नन्ही कलाइयों के लिए पपेट और एलईडी वाली राखी भी हैं। राखी के स्पेशल फेस्टिव हैंपर्स भी मार्केट में प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध हैं।