
जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारियों के पदों पर अन्य सेवा के अधिकारियों को लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अन्य सेवा के अफसरों को लगाने से नाराज राजस्थान प्रशासनिक सेवा एसोसिएशनने मंगलवार को आपात बैठक बुलाई है, जिसमें सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति तैयार होगी।
आरएएस एसोसिएशन से जुड़े अधिकारियों की माने तो दोपहर 3 बजे आरएएस क्लब में एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई गई है जिसमें एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति भी तैयार होगी।
इसलिए बढ़ा मामला
दरअसल राजस्थान एसोसिएशन की नाराजगी की वजह यह है कि जोधपुर विकास प्राधिकरण में उपायुक्त पद आरएएस कैडर के अधिकारी का है लेकिन इस जगह पर हाल ही में अन्य सेवा के अधिकारी को पोस्टिंग दे दी गई वहीं कई पद ऐसे हैं जहां पर केवल आरएएस अधिकारी को ही लगाया जा सकता है लेकिन सरकार ने उन जगहों पर आईएएस कैडर के अधिकारियों को लगा दिया है इसे लेकर आरएएस अधिकारियों में नाराजगी बढ़ रही है।
एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि इस तरह फैसले बर्दाश्त नहीं किया जा जा सकते हैं। एसोसिएशन की नाराजगी की वजह यह भी है कि राज्य सरकार में कुछ पद ऐसे हैं जो आरएएस अधिकारियों के लिए ही निर्धारित किए गए हैं लेकिन कुछ समय से उन पदों पर अन्य सेवा के अधिकारियों को लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि इस मामले को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारी जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात करके अपना विरोध दर्ज करा सकते हैं।
पहले भी हो चुका है विवाद
आरएए एसोसिएशन की नाराजगी की यह कोई पहली वजह नहीं है इससे पहले भी एसोसिएशन ने आईएस सेवा में आरएएस अधिकारियों को दरकिनार कर अन्य सेवा के अधिकारियों को आईएएस में प्रमोशन मिलने का विरोध किया था। गौरतलब है कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 800 से ज्यादा अधिकारी विभिन्न विभागों में काम कर रहे हैं।
वीडियो देखेंः- नौकरशाही में देर रात बड़ा फेरबदल, 69 आईएएस- दो आरएएस अधिकारियों के हुए तबादले
Published on:
04 Oct 2022 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
